भवन निर्माण व लकड़ी का कोई भी मिस्त्री 600 रुपए से कम वेतन में काम पर नहीं जाएगा

punjabkesari.in Sunday, Dec 09, 2018 - 01:22 PM (IST)

मुक्तसर साहिब(तनेजा, खुराना): भवन निर्माण व लकड़ी का काम करने वाले मिस्त्रियों की एक बैठक निहंगा सिंहा वाली छावनी स्थित विश्वकर्मा भवन में प्रधान कश्मीर सिंह व प्रधान सविंद्र सिंह की सांझी अध्यक्षता में हुई। बैठक दौरान सर्वसम्मति से फैसला किया कि सभी मिस्त्रियों द्वारा अपने वेतन 600 रुपए की गई जोकि 1 दिसम्बर 2018 से लागू हो गई है इसलिए अब कोई भी मिस्त्री 600 रुपए से कम वेतन में काम पर नहीं जाएगा। 

इस अवसर पर परमजीत सिंह पम्मा, रजिंद्र सिंह सोहनेवाला, बलविंद्र सिंह ठेकेदार, गुरचरण सिंह, सुखदेव सिंह ठेकेदार, सतविंद्र सिंह एम.पी., मनमोहन सिंह, गुरसेवक सिंह, बलजीत सिंह, संत प्रताप सिंह, गुरमीत सिंह, निशान सिंह, किंदा सिंह, दर्शन सिंह, मंगल सिंह, हर्षा सिंह, जगविंद्र सिंह, हरकृष्ण सिंह व गुरप्रीत सिंह उपस्थित थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

bharti

Recommended News