गांव मौड़ की 300 एकड़ जमीन है बंजर

punjabkesari.in Sunday, Dec 09, 2018 - 12:55 PM (IST)

मुक्तसर साहिब (तनेजा): हर सरकार ये दावे करती है कि किसानों को खेती के लिए नहरी पानी की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी, परन्तु यदि देखा जाए तो इस क्षेत्र के कई गांव ऐसे हैं, जहां किसानों को नहरी पानी की बड़ी कमी महसूस हो रही है और इस कमी के कारण किसानों की जमीनें बंजर हो गई हैं और आर्थिक तौर पर किसानों की कमर टूट रही है। 

गांव मौड़ का ऐसा ही हाल है। जहां नहरी पानी की कमी के कारण किसानों की जमीनें खराब हो रही हैं और किसान अपनी फसलों को अच्छी तरह नहीं पका सकते। उक्त गांव में जमीन का कुल करबा 1200 एकड़ के करीब है और नहरी पानी की कमी के कारण किसानों की 300 एकड़ के लगभग जमीन बंजर बन रही है। उल्लेखनीय है कि इस गांव की जमीनों को नहरी पानी श्री मुक्तसर साहिब रजबाहे से मिल रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

bharti

Recommended News

Related News