वामपंथी पार्टियों ने केन्द्र सरकार विरुद्ध रोष प्रदर्शन कर नारेबाजी की

punjabkesari.in Sunday, Dec 09, 2018 - 12:34 PM (IST)

मोगा (गोपी): वामपंथी पार्टियों द्वारा केन्द्र सरकार की लोक विरोधी नीतियों के खिलाफ रोष प्रदर्शन करके नारेबाजी की गई।भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी तथा सी.पी.आई. द्वारा संयुक्त तौर पर ब्लाक कोटईसे खां व ब्लाक मोगा-2 के गांवों में प्रदर्शन को संबोधित करते कम्युनिस्ट पार्टी के शेर सिंह दौलतपुरा, डा. गुरचरण सिंह दातेवाल तथा सी.पी.आई.एम. के सुरजीत गगड़ा ने कहा कि मोदी सरकार ने लोगों को काला धन वापस लाने तथा हर वर्ष 2 करोड़ के रोजगार जैसे सब्जबाग दिखाए थे, लेकिन साढ़े 4 वर्ष के शासन में मोदी सरकार हर तरफ से बुरी तरह फेल साबित हुई है।

किसानों-मजदूरों की मांगों, नौजवानों के रोजगार तथा छोटे कारोबारियों की अनदेखी की जा रही है। देश में हिंदू, मुस्लिम, सिख व अन्य भाईचारे के लिए शिक्षा, रोटी, सेहत सेवाएं व अन्य सहूलियतों का प्रबंध करने की जगह केन्द्र सरकार इन भाईचारे में ही खूनी टकराव करवाने के लिए साजिश रच रही है।कम्युनिस्ट नेताओं ने कहा कि देश के लोग मोदी सरकार द्वारा फैलाई जा रही जाति व साम्प्रदायिकता से चौकस रहकर अपने संविधान हकों की रक्षा करें। इस अवसर पर पार्टी वर्कर उपस्थित थे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

bharti

Recommended News