देश का विदेशी मुद्राभंडार 93.28 करोड़ डॉलर बढ़कर 393.72 अरब डॉलर हुआ

punjabkesari.in Sunday, Dec 09, 2018 - 11:30 AM (IST)

मुंबईः भारतीय रिजर्व बैंक के आंकड़ों के अनुसार विदेशी मुद्रा आस्तियों के बढऩे के कारण 30 नवंबर को समाप्त सप्ताह के दौरान देश का विदेशी मुद्रा भंडार 39.28 करोड़ डॉलर बढ़कर 393.718 अरब डॉलर हो गया। इससे पूर्व के सप्ताह में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 79.5 करोड़ डॉलर घटकर 392.785 अरब डॉलर रह गया था।

रिजर्व बैंक के आंकड़ों के अनुसार समीक्षाधीन सप्ताह में कुल मुद्रा भंडार का महत्वपूर्ण हिस्सा मानी जाने वाली विदेशी मुद्रा आस्तियां 78.79 करोड़ डॉलर बढ़कर 368.487 अरब डॉलर हो गई। डॉलर में अभिव्यक्त किए जाने वाली विदेशी मुद्रा आस्तियां अपने साथ मुद्राभंडार में रखे यूरो, पाउंड और येन जैसी गैर-अमेरिकी मुद्राओं की मूल्यवृद्धि अथवा मूल्यह्रांस के प्रभावों को शामिल करती हैं। इससे पूर्व 13 अप्रैल 2018 को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 426.028 अरब डॉलर की रिकॉर्ड ऊंचाई को छू गया था। उसके बाद से विदेशी मुद्रा भंडार में गिरावट का रुख रहा है और अब इसमें करीब 31 अरब डॉलर की कमी है।

आंकड़े बताते हैं कि स्वर्ण आरक्षित भंडार 15.18 करोड़ डॉलर बढ़कर 21.150 अरब डॉलर हो गया। अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) में विशेष निकासी अधिकार 25 लाख डॉलर घटकर 1.454 अरब डॉलर रह गया। रिजर्व बैंक ने कहा कि आईएमएफ में देश का मुद्राभंडार भी 44 लाख डॉलर घटकर 2.625 अरब डॉलर रह गया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News