पाक में 17 टी.वी. चैनलों को नोटिस

punjabkesari.in Sunday, Dec 09, 2018 - 10:28 AM (IST)

इस्लामाबाद: पाकिस्तान इलैक्ट्रॉनिक मीडिया नियामक प्राधिकरण (पी.एम.रा.) ने प्रधानमंत्री इमरान खान और राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (नैब) अध्यक्ष जावेद इकबाल के बीच मुलाकात की ‘झूठी’ खबर चलाने के मामले में 17 टैलीविजन चैनलों को नोटिस जारी किए हैं।

 जिन चैनलों को नोटिस जारी किए गए हैं, उनमें जियो न्यूज, दुनिया न्यूज, आज न्यूज, एक्सप्रैस न्यूज, नियो न्यूज, 24 न्यूज, बोल न्यूज, 7 न्यूज, मैट्रो वन, हम न्यूज, आरए न्यूज, शमा, पब्लिक न्यूज, जीएनएन, चैनल न्यूज, 21 न्यूज और 92 न्यूज शामिल हैं।  प्राधिकरण ने चैनलों को सात दिन में जवाब देने को कहा है। नोटिस में कहा गया है कि यदि जवाब सात दिन में नहीं मिला तो पीएमरा एकतरफा कारवाई करने को स्वतंत्र होगा।

पीएमरा ने कहा,“अक्सर यह देखा गया है कि समाचार चैनल आगे बढ़ने की होड़ में ब्रैक्रिंग समाचारों को बिना पुष्टि किए प्रसारित कर देते हैं। पीएमरा ने टीवी चैनलों से कहा कि उन्हें समय-देरी तंत्र एवं संस्थागत पर्यवेक्षी समितियों की स्थापना करने की आवश्यकता है जिससे की किसी भी संकीर्ण, झूठी और आधारहीन खबरों को रोका जा सके।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News