भवन निर्माण कामगार यूनियन ने किया प्रदर्शन

punjabkesari.in Saturday, Dec 08, 2018 - 03:07 PM (IST)

 

नारनौल (पवन/ अभिषेक): भवन निर्माण कामगार यूनियन रजि. नं.-1425 के आह्वान पर जिलाभर के निर्माण मजदूरों ने श्रम कल्याण बोर्ड द्वारा ऑफ लाइन काम करने की मांग को लेकर चितवन वाटिका से लेकर उपायुक्त कार्यालय तक प्रदर्शन किया। प्रदर्शन को सम्बोधित करते हुए जिला कोषाध्यक्ष का. राधेश्याम ने बताया कि श्रम कल्याण बोर्ड की मीटिंग में श्रमिकों के सभी प्रकार की सुविधाओं पंजीकरण, नवीनीकरण के आवेदन फार्म ऑफ लाइन भरे जाने का फैसला हुआ था लेकिन जिला के सहायक निदेशक ने ऑफ लाइन काम करने से साफ मना कर दिया, जिससे मजदूरों में रोष है।

प्रदर्शन के बाद श्रमिकों ने उपायुक्त को ज्ञापन दिया। उपायुक्त ने सहायक निदेशक को बोर्ड का फैसला लागू करने व ऑफ लाइन काम शुरू करने के लिए कहा लेकिन सहायक निदेशक ने मना कर दिया, तो उपायुक्त ने मजदूरों को आश्वासन दिया कि वे उच्चाधिकारियों को सहायक निदेशक के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई करने का पत्र लिखेंगी। इस मौके पर सीटू यूनियन कैशियर हरिराम, श्याम सुन्दर, मनीष, का. रोहताश गोठवाल के अलावा सैंकड़ों की संख्या में श्रमिक मौजूद थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepak Paul

Recommended News

static