पेरू फुटबाॅल प्रमुख को 18 महीने की हिरासत

punjabkesari.in Saturday, Dec 08, 2018 - 02:14 PM (IST)

लीमाः पेरू फुटबाॅल महासंघ के अध्यक्ष एडविन ओविदो को भ्रष्टाचार के मामले आरोपी पाये जाने के बाद 18 महीने के लिये हिरासत में रखा गया है।

सरकारी वकील ने बताया कि 47 वर्षीय एडविन जजों और कंपनी कार्यकारियों के साथ मिलकर भ्रष्टाचार का रैकेट चला रहे थे। वकीलों ने इस मामलेे में ओविदो को चीनी कंपनी के दो यूनियन कर्मचारियों की हत्या का कथिततौर पर आदेश देने के आरोप में 24 महीने तक जेल भेजने की भी अदालत से अपील की है।

पिछले कुछ महीनों से ओविदो पर उनपर हत्या के मामलों की सुनवाई कर रहे जजों को विश्वकप की टिकट मुहैया कराने के चलते भी अपने पद से इस्तीफा देने का दबाव बढ़ा था। हालांकि पिछले काफी समय से चल रहे इस पूरे विवाद से पेरू की राष्ट्रीय फुटबाल टीम के भविष्य को लेकर कोई संकट पैदा नहीं हुआ है। अर्जेंटीना के कोच रिकार्डाे गारेका के मार्गदर्शन में पेरू की टीम ने वर्ष 1982 के बाद पहली बार फीफा विश्वकप के क्वालीफाई किया था।




 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Rahul

Recommended News

Related News