ठेका मुलाजिमों को रैगुलर करने की मांग को लेकर किया प्रदर्शन

punjabkesari.in Saturday, Dec 08, 2018 - 02:02 PM (IST)

होशियारपुर (जैन): मिल्क प्लांट इम्प्लाइज यूनियन द्वारा आज यहां प्रधान करनैल सिंह के नेतृत्व में गेट रैली कर मिल्क फैड पंजाब के खिलाफ मांगों को लेकर रोष प्रदर्शन किया गया। इस मौके संबोधित करते हुए यूनियन नेताओं ने कहा कि वे मांगों को लेकर अनेकों बार गुहार लगा चुके हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही। उन्होंने इंटरनल लीव के 5 प्रतिशत एरियर का तुरंत भुगतान किए जाने की मांग की। 

उन्होंने कहा कि मृत कर्मचारियों के वारिसों को दी जाने वाली अनुकंपा के आधार पर नौकरी के पश्चात् इन्हें 2 साल के भीतर रैगुलर किया जाए। मंजूरशुदा पोस्टों पर ठेका आधारित काम कर रहे मुलाजिमों को रैगुलर किया जाए। क्लर्कों की योग्यता में बदलाव किए जाएं तथा मार्कीटिंग पॉलिसी पर भी पुर्नविचार किया जाए। इस मौके यूनियन के महासचिव सतीश कुमार, बलजीत सिंह, संदीप कुमार, परवीन गुप्ता, परविन्द्र सिंह, सुखजीवन सिंह आदि ने भी संबोधित किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

bharti

Recommended News

Related News