Kundli tv- इन पत्तों से जु़ड़ा टोटका बदल देगा आपकी ज़िंदगी

punjabkesari.in Saturday, Dec 08, 2018 - 01:14 PM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा (Video)
हिंदू धर्म में किया गया कोई भी पूजा-पाठ या शुभ काम पान के अभाव में अधूरा रहता है। स्कंद पुराण में बताया गया है, जब समुद्र मंथन हुआ था तो उस समय पहली बार पान के पत्ते को शामिल किया गया था। तभी से यह होंद में आया। ज्योतिष विद्वान भी इसे बहुत प्रभावशाली मानते हैं। उनका कहना है इससे बहुत सारे मनचाहे काम निकाले जा सकते हैं।
PunjabKesari
पान का पत्ता जेब में रख कर घर से निकलें, हर काम में सफलता मिलेगी।

लाइफ से टेंशन दूर करने के लिए गणेश जी को पान पर कंसार कोरे रखकर भेंट करें।
PunjabKesari
बुधवार को पान खाने से कांफिडेंस बढ़ता है। एकादशी के दिन पान नहीं खाना चाहिए।

पान के पत्तों का बंधनवार बनाकर मुख्य द्वार पर टांगने से घर में नेगेटिव एनर्जी प्रवेश नहीं कर पाती।

सोमवार और त्रयोदशी के दिन पान के पत्ते शिवलिंग पर चढ़ाने से मनोकामनाएं पूरी होती हैं। भोले बाबा को कत्था, गुलकंद, सौंफ, खोपरे का बुरा और सुमन कतरी डाल कर पान चढ़ाएं। इससे घर में सुख और समृद्धि बढ़ती है तथा हर तरह के कष्ट दूर हो जाते हैं।
PunjabKesari
हनुमान जी का आशीर्वाद पाने के लिए मंगलवार या शनिवार को बिना चूना लगा हुआ एक मीठा पान हनुमान जी को अर्पित करें। पान चढ़ाने के साथ ही तेल का दीपक जलाएं और फूल माला चढ़ाएं।

सपने में स्वयं को पान खाता देखें तो समझ जाएं जल्दी आपके जीवन में कोई  सुंदर स्त्री आने वाली है।
PunjabKesari
श्री राधाकृष्ण को मीठा पान बहुत भाता है। भगवान की प्रसन्नता प्राप्त करने के लिए उन्हें प्रतिदिन पान चढ़ाएं।

लक्ष्मी कृपा के लिए शुक्रवार को लक्ष्मी मंदिर में पान चढ़ाएं।
किस पेड़ में कौन से भगवान विराजमान हैं ? (Video)

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News