सेनाओं को एकजुटता का संदेश देने के लिए मनाया झंडा दिवस

punjabkesari.in Saturday, Dec 08, 2018 - 12:25 PM (IST)

मोगा (गोपी): हर वर्ष हथियारबंद सेना झंडा दिवस 7 दिसम्बर को शहीदों का सम्मान करने, पूर्व सैनिकों को मान देने तथा सेनाओं को एकजुटता का संदेश देने के लिए मनाया जाता है।इस दिन देश निवासी हर क्षेत्र में विशेष कर पंजाब के लोग हमारी सुरक्षा सेनाओं द्वारा देश की सुरक्षा के लिए दी कुर्बानियों को याद करते हैं। देश निवासी ऐसे सैनिक व उनके परिवारों की सहायता के लिए हर वर्ष हथियारबंद सेना झंडा दिवस मनाते हुए दिल खोलकर दान देते हैं, जो शहीदों के परिवारों, युद्ध दौरान नकारा हुए सैनिकों की विधवाओं की भलाई के लिए इस्तेमाल किया जाता है।

सेना झंडा दिवस की रस्म की शुरूआत लैफ्टीनैंट कर्नल रिटायर्ड हरिपाल सिंह गिल जिला रक्षा सेवाएं भलाई अफसर मोगा, सहायक कमिश्नर कर एवं एक्साइज जगतार सिंह तथा कर्नल दर्शन सिंह उपाध्यक्ष जिला सैनिक बोर्ड द्वारा एडीशनल डिप्टी कमिश्नर (जनरल) मोगा अजय सूद को फ्लैग लगाकर की गई।एडीशनल डिप्टी कमिश्नर अजय सूद ने नागरिकों को इस महान योगदान में अधिक से अधिक दान देने की अपील की। उन्होंने कहा कि यह फंड शहीदों के परिवारों, नकारा सैनिकों व पूर्व सैनिकों की भलाई जैसे नेक कार्यों के लिए इस्तेमाल किया जाता है, जिससे देश के लिए शहीद हुए सैनिकों के परिवारों को सहारा मिलता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

bharti

Recommended News

Related News