तस्करी छोड़ लूटपाट की तरफ हुआ तस्करों का झुकाव

punjabkesari.in Saturday, Dec 08, 2018 - 12:06 PM (IST)

फरीदकोट(स.ह., राजन): पंजाब में सरकार द्वारा नशे पर की गई सख्ती कारण कई नशा तस्कर अब नशे का कारोबार छोड़कर लूटपाट की  वारदातें करने लगे हैं। यह मामला फरीदकोट में उस समय सामने आया, जब छीनी गई कार सहित गिरफ्तार किए गए 4 व्यक्तियों का अतीत नशा तस्करी सामने आया।

फरीदकोट जिले के वरिष्ठï पुलिस कप्तान राजबचन सिंह ने इस मामले की जानकारी देते हुए इस बात की पुष्टिï की कि पकड़े गए 4 व्यक्तियों के गैंग पर पहले पोस्त बेचने के अबोहर व फाजिल्का में पर्चे दर्ज हैं।वरिष्ठï पुलिस कप्तान ने बताया कि 1 दिसम्बर की रात को सुरजन सिंह निवासी मोगा रोड कोटकपूरा की 4 व्यक्तियों जिनमें एक महिला शामिल थी, ने कार किराए पर ले जाकर मल्लन नजदीक छीन ली थी व उसे बंधक बनाकर वहां फैंक दिया था।

पुलिस को सूचना मिलने पर केस दर्ज करके इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एस.पी. इन्वैस्टीगेशन सेवा सिंह मल्ली के नेतृत्व में इंचार्ज सी.आई.ए. स्टाफ फरीदकोट नरिन्द्र सिंह, सी.आई.ए. स्टाफ जैतो संजीव कुमार, इंस. मुख्त्यार सिंह एस.एच.ओ. जैतो व लखवीर सिंह इंचार्ज टैक्नीकल सैल की टीमें बनाकर जांच शुरू की गई।उन्होंने बताया कि पुलिस ने इस मामले को ट्रेस करते हुए गुरलाल सिंह गोरा निवासी माहनी खेड़ा जिला श्री मुक्तसर साहिब, राजविंद्र सिंह राजू निवासी चक्क शेरेवाला अब गंगानगर राजस्थान, गुरमीत सिंह गोपी गांव भलूर जिला मोगा व मनदीप कौर पत्नी गुरमीत सिंह गोपी निवासी भलूर को गिरफ्तार कर लिया गया है।

इनसे छीनी हुई कार व एक 32 बोर का पिस्तौल, 4 कारतूसों सहित बरामद कर लिया है।उन्होंने बताया कि ये व्यक्ति एक गैंग बनाकर काम करते थे। इससे पहले इन पर थाना बहाववाला व अरनीवाला जो अबोहर व फाजिल्का अधीन आते हैं, में पोस्त बेचने के पर्चे दर्ज हैं। उन्होंने दावा किया कि इनसे पूछताछ की जा रही है व कई अहम सुराग मिलने की संभावना है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News