कुंभ मेला: आस्था की डुबकी लगाने के लिए श्रद्धालुओं को मिलेगा पर्याप्त जल

punjabkesari.in Saturday, Dec 08, 2018 - 11:05 AM (IST)

प्रयागराज: दुनिया के सबसे बड़े आध्यात्मिक और सांस्कृतिक समागम कुंभ में श्रद्धालुओं को गंगा, श्यामल यमुना और अदृश्य सरस्वती के संगम में आस्था की डुबकी लगाने के लिए पर्याप्त जल मिलेगा।

सिंचाई विभाग बाढ़ प्रखंड के अधिशासी अभियंता मनोज कुमार सिंह ने बताया कि कुंभ के लिए गंगा में प्रतिदिन हरिद्वार और नरौरा बांध से 9 हजार क्यूसेक जल छोड़ा जा रहा है, जबकि मेले के लिए 7 से 8 हजार क्यूसेक पानी की मांग है। मेले की तैयारी शुरू होने के पहले से ही गंगा में पर्याप्त मात्रा में जल पहुंच रहा है। इससे बायोकेमिकल ऑक्सीजन डिमांड (बीओडी) की मात्रा भी नियंत्रण में है।

उन्होंने बताया कि मेले के दौरान देश दुनिया से करोड़ों लोग संगम में आस्था की डुबकी लगाने पहुंचेंगे। श्रद्धालुओं को स्नान के लिए गंगाजल की कमी नहीं होने दी जाएगी। गंगा, यमुना सरस्वती की अविरल धारा के पूरब प्रवाह से संगम के तट पर आने वाला हर श्रद्धालु मां की असीम कृपा महसूस करेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static