पाकिस्तान जाने पर विवाद जारी, नवजोत सिद्धू के खिलाफ प्रयागराज की कोर्ट में परिवाद दाखिल

punjabkesari.in Saturday, Dec 08, 2018 - 10:41 AM (IST)

प्रयागराजः कांग्रेस नेता व पंजाब सरकार के कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू पाकिस्तान जाकर विवादों में घिर गए हैं। इसी के चलते सिद्धू के खिलाफ प्रयागराज के जनपद न्यायालय में परिवाद दाखिल किया गया है। परिवाद दाखिल करने वाले अधिवक्ता अशोक कुमार पाण्डेय का कहना है कि जिस तरह नवजोत सिंह सिद्धू पाकिस्तान जनरल परवेज बाजवा से गले मिले और खालिस्तान समर्थक गोपाल चावला के साथ फोटो सेशन किया इससे शहीद भारतीय सैनिकों के परिजनों और आम नागरिकों का अपमान हुआ है।
PunjabKesari
उन्होंने कहा कि एक तरफ पाकिस्तान के सैनिक हमारे जवानों पर गोलियां बरसा रहे हैं तो दूसरी तरफ हमारे देश के ज़िम्मेदार ओहदे पर रहते हुए नेता ऐसा कृत्य कर रहे हैं। यह पूरी तरह से देश द्रोह की श्रेणी में आता है जोकि बिल्कुल भी माफी के लायक नहीं है। इस वजह से कोर्ट में उनके खिलाफ परिवाद दाखिल किया है और देशद्रोह समेत अन्य धाराओं में मुकदमा चलाने की मांग की है। जिस पर कोर्ट ने 20 दिसम्बर सुनवाई की तारीख दी है। 
PunjabKesari
बता दें कि पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री इमरान खान के शपथ समारोह में नवजोत सिंह सिद्धू पहुंचे थे। इस दौरान वह पाकिस्तान जनरल परवेज बाजवा से गले मिले थे। जिस पर काफी विवाद हुआ था। इसके बाद हाल ही में करतारपुर कॉरिडोर के समारोह में शामिल होने के लिए सिद्धू दोबारा पाकिस्तान गए थे। जिस दौरान उनके साथ खालिस्तान समर्थक गोपाल चावला के साथ खिंचवाई हुई फोटो वायरल हुई थी। जिस पर अब दोबारा से विवाद शुरू हो गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ruby

Recommended News

Related News

static