मूसा के पंजाब में छिपे होने की सूचना पर हाई अलर्ट

punjabkesari.in Saturday, Dec 08, 2018 - 08:53 AM (IST)

फरीदकोट(स.ह.): खुफिया एजैंसियों द्वारा जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादी जाकिर मूसा के पंजाब के मालवा क्षेत्र में छिपे होने को लेकर दिए हाई अलर्ट के चलते जिला फरीदकोट में भी हाई अलर्ट जारी किया हुआ है व पूरी मुस्तैदी से नजर रखी जा रही है। यह जानकारी वरिष्ठï पुलिस कप्तान राजबचन सिंह संधू ने दी।उन्होंने बताया कि फरीदकोट में बड़ा मिलिट्री स्टेशन होने के कारण उस साइड पुलिस ज्यादा चौकस की गई है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा बिजली ग्रिड, सरकारी इमारतों व पुलों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

इस दौरान जिला पुलिस द्वारा अलग-अलग स्थानों पर नाकाबंदी की गई व साथ ही रेलवे पुलिस द्वारा भी रेलवे स्टेशनों व रेलगाडिय़ों में तलाशी मुहिम चलाई गई। जानकारी के अनुसार गत एक महीने से आतंकवादी जाकिर मूसा व उसके साथियों के पंजाब में होने बारे खुफिया एजैंसियों द्वारा कहा गया था। वरिष्ठï पुलिस कप्तान राजबचन सिंह संधू ने बताया कि अलर्ट के बाद जिला फरीदकोट में आला पुलिस अधिकारियों की निगरानी में जगह-जगह नाकाबंदी की गई व गाडिय़ों की तलाशी ली जा रही है। पुलिस द्वारा होटलों व धर्मशालाओं में जाकर चैकिंग की जा रही है व सार्वजनिक स्थानों की निगरानी बढ़ा दी गई है। इसके अलावा खुफिया तंत्र को भी जानकारी जुटाने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं।दूसरी ओर रेलवे पुलिस भी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सरगर्म हो गई व जी.आर.पी. व आर.पी.एफ. द्वारा रेलवे स्टेशनों पर चैकिं ग के साथ-साथ रेलगाडिय़ों की भी तलाशी ली गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News