बोल्ड कॉन्टेंट दिखाने को लेकर एकता कपूर ने कह दी इतनी बड़ी बात

12/7/2018 9:06:16 PM

मुंबईः बॉलीवुड फिल्मकार एकता कपूर अपनी आने वाली वेब सीरीज ‘अपहरण’ के रिलीज की तैयारी कर रही है। एकता कपूर का कहना कि पर्दे पर बोल्ड कॉन्टेंट दिखाने से कोई समस्या नहीं है और वह उससे खुश है। एकता की हमेशा इस बात को लेकर आलोचना की जाती है कि वह अपने शो के माध्यम से अंधविश्वास और यौन सामग्री दिखाती हैं। उन्होंने कहा है कि दुनियाभर में किसी भी लोकप्रिय चीज की हमेशा आलोचना की जाती है।
PunjabKesari
एकता कपूर ने कहा,‘‘मैं बहुत खुश हूं कि पर्दे पर बोल्ड कॉन्टेंट दिखाती हूं। स्क्रीन पर गंदी चीजे दिखाना गलत नहीं है। हमें ऐसा कॉन्टेंट दिखाने में कोई समस्या नहीं होनी चाहिए। मुझे लगता है कि हमारे देश के साथ समस्या यह है कि हमारे पास दांतों के दो सेट हैं। एक दिखाने के लिए और दूसरा चबाने के लिए। हमें गैर-सहमति के संबंध और यौन अपराधों के साथ समस्या होनी चाहिए।’’

फिल्मकार ने कहा , ‘‘जहां तक अंधविश्वास का सवाल है। ‘नागिन’ एक काल्पनिक शो है। मुझे ‘हैरी पॉटर’ और ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ पसंद है। हम उस स्तर के इफेक्ट्स नहीं दिखा पाते हैं क्योंकि हमारा बजट उनकी तुलना में 1/100 है और जिस दिन हम उस तरह के बजट को हासिल कर लेंगे, हम उस तरह के इफेट्स दिखा देंगे। हम अपनी कहानी पर काफी काम करते हैं और यही वजह है कि ‘नागिन’ इतना बड़ा हिट है। पूरी दुनिया में लोकप्रिय चीजों की आलोचना की जाती हैं। आलोचना के डर के बिना आप एक भी कदम आगे नहीं बढ़ा सकते।’’


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pawan Insha


Recommended News

Related News