स्मार्ट सिटी मिशन : दूसरी बार अलॉट होगा 21 पब्लिक टॉयलेट का टैंडर

punjabkesari.in Friday, Dec 07, 2018 - 07:45 PM (IST)

लुधियाना (हितेश): स्मार्ट सिटी मिशन से जुड़े प्रोजैक्टों पर फिर से लेट लतीफी भारी पड़ गई है, जिसके तहत 21 पब्लिक टॉयलेट का टैंडर दूसरी बार अलॉट करना पड़ा है। यहां बताना उचित होगा कि निगम द्वारा स्मार्ट सिटी मिशन के तहत 21 प्री फैब्रिकएटीड पब्लिक टॉयलेट के निर्माण की योजना बनाई हुई है।  इस संबंध में 3.7 करोड़ की लागत से टैंडर लगाकर वर्क ऑर्डर भी जारी कर दिया गया था लेकिन कंपनी द्वारा परफॉर्मैंस ग्रांटी न देने सहित काम भी शुरू नहीं किया गया। इस पर टैंडर रद्द करके कंपनी की सिक्यूरिटी जब्त कर ली गई है, जिसके बाद दोबारा टैंडर लगाकर अब किसी नई कंपनी को वर्क ऑर्डर जारी किया जा रहा है।इस संबंध में प्रस्ताव स्मार्ट सिटी मिशन की सिटी लेवल टैक्निकल कमेटी में पास कर दिया गया है।

लोगों के विरोध के चलते शिफ्ट करनी पड़ रही है साइट 
निगम द्वारा पब्लिक टॉयलेट बनाने के लिए पहले जो साइट चुनी गई थी, अब वहां निर्माण शुरू करने से पहले आस-पास के लोगों द्वारा विरोध किया जा रहा है, जिस वजह से कई जगह साइट शिफ्ट करनी पड़ रही है।

लागत बढऩे का जिम्मेदार कौन?
पब्लिक टायलेट के लिए दोबारा टैंडर लगाने के चक्कर में लागत का आंकड़ा सीधा 45 करोड़ बढ़ गया है, क्योंकि पहले &.26 करोड़ पर टैंडर अलाट किया गया था। अब दूसरी बार 3.71 करोड़ पर वर्क आर्डर जारी किया जा रहा है, लेकिन इस बात का जबाब किसी के पास नही है कि लागत बढऩे का जिम्मेदार कौन होगा?

एस्टीमेट पर भी उठ रहे हैं सवाल
स्मार्ट सिटी के तहत बनाए जाने वाले पब्लिक टाॉयलेट के लिए अपनाई गई टैंडर प्रक्रिया के अलावा एस्टीमैट पर भी सवाल उठ रहे हैं, क्योंकि उसमें फाइव स्टार सुविधाएं शामिल की गई हैं, जिससे आईटमों की कीमतें आसमान को छू रही हैं। इस तरफ नीचे से उनपर तक के किसी अफसर ने ध्यान नहीं दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News