13 जे.बी.टी., सी. एंड वी. शिक्षकों की डैपुटेशन रद्द

punjabkesari.in Friday, Dec 07, 2018 - 02:13 PM (IST)

शिमला (प्रीति): प्रारंभिक शिक्षा विभाग ने 13 जे.बी.टी. व सी. एंड वी. शिक्षकों के डैपुटेशन रद्द कर दिए हैं। ये शिक्षक दूसरे जिला के स्कूलों में सेवाएं दे रहे थे। प्रारंभिक शिक्षा विभाग के निदेशक रोहित जम्वाल की ओर से शिक्षकों पर यह कार्रवाई की गई है। विभाग ने संबंधित जिला उपनिदेशकों से 2 दिन में इसकी कंपलाइंस रिपोर्ट भी मांगी है। विभाग ने रेखा देवी जे.बी.टी. शिक्षक जो सोलन स्कूल से डैपुटेशन पर सिरमौर नाहन के प्राथमिक स्कूल में सेवाएं दे रही थी, विभाग ने इनकी डैपुटेशन रद्द की है। इसके अलावा मीना कुमारी जे.बी.टी. शिक्षक जो बिलासपुर जिला के तरेड़ प्राथमिक स्कूल की बजाय प्रीणी कुल्लू स्कूल में सेवाएं दे रही है, उसकी डैपुटेशन भी रद्द की गई है।

विभाग ने इनके डैपुटेशन रद्द कर दिए

इसके साथ ही सी. एंड वी. शिक्षक सपना कुमारी हमीरपुर जिला से मंडी जिला के एक स्कूल में, सुनीता एल.टी. जो जिला ऊना से कांगड़ा के एक हाई स्कूल में सेवाएं दे रहे हैं, सुरेंद्र कुमार जो जिला ऊना से सिरमौर के हाई स्कूल भरोल में, रमा शर्मा जो शिमला से बिलासपुर जिला के दयोथ स्कूल में, गणेश चंद जो शिमला जिला से मंडी के जंजैहली स्कू ल में, परवीण कु मार जो कांगड़ा से बिलासपुर जिला के स्कूल में, अनिल कुमार जो कांगड़ा से बिलासपुर, दीपिका जो चम्बा से जिला कांगड़ा के नूरपुर स्कूल, गणेश कुमार कांगड़ा से मंडी जिला, जीवन लाल जो मंडी से शिमला के टुटूू स्कूल व ऊषा जो सोलन से मंडी जिला के निहारी-सुनह स्कूल में सेवाएं दे रही हैं, विभाग ने इनके डैपुटेशन रद्द कर दिए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News