सुरक्षा के मामले में 2018 Fiat Panda क्रैश टेस्ट में फेल, मिला 0 STAR

12/7/2018 1:41:04 PM

ऑटो डेस्क- इतावली वाहन निर्माता कंपनी Fiat की Panda कार का हाल ही में Euro NCAP क्रैश टेस्ट हुअा है। अापको यह जानकर हैरानी होगी कि क्रैश टेस्ट में इस कार को 0 स्टार मिला है। क्रैश टेस्ट में Fiat Panda की यह रेटिंग इसकी अब तक की सबसे खराब परफॉर्मेंस है, जिससे लोगो को काफी निराशा हो सकती है। 

PunjabKesariक्रैश टेस्ट

टेस्ट में कई राउंड्स और पैरामीटर्स थे जिनसे कार को गुजरना था, इन पैरामीटर्स में फ्रंटल ऑफसेट क्रैश टेस्ट, फुल फ्रंटल टेस्ट, पेडेस्ट्रियन टेस्ट शामिल थे। वहीं टेस्ट के दौरान पाया गया है कि घुटना और जांघ की हड्डी को लेकर इसमें सुरक्षा दी गई है, लेकिन फुल फ्रंटल टेस्ट में सिर और गले को लेकर सुरक्षा कमजोर दिखी।

PunjabKesari
Euro NCAP के जनरल सेकेट्ररी का बयान

Euro NCAP के जनरल सेकेट्ररी मीशेल वैन रेटिनजन ने कहा, "यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि एक ब्रांड न्यू कार जो कि साल 2018 में बिक्री के लिए पेश की गई उसमें ऑटोनॉमस ब्रेकिंग सिस्टम और लेन असिस्टेंट जैसे फीचर्स नहीं दिए गए हैं।" 

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jeevan

Recommended News

Related News

static