सर्दी-गर्मी हर मौसम में सेहत को फायदा पहुंचाते हैं ये 4 फल

punjabkesari.in Friday, Dec 07, 2018 - 12:36 PM (IST)

 गर्मियों के मुकाबले सर्दियों में ज्यादा फल उपलब्ध होते हैं। संतरा, अमरूद, चीकू, अनार आदि पौष्टिक फल खाने से शरीर में विटामिन, मिनरल्स, आयरन, कैल्शियम आदि की कमी पूरी हो जाती है। वहीं, गर्मी के मौसम में आम ज्यादा मिलते हैं लेकिन कुछ फल ऐसे भी हैं जो हर मौसम में उपलब्ध होते हैं और खाने में भी फायदेमंद हैं। इन्हें आप अपनी डाइट में शामिल कर सकते हैं। 

खजूर

खजूर खाने में बहुत स्वादिष्ट होती है इसमें पोटैशियम, कॉपर, मैंगनीज, विटामिन बी6, मैग्नीशियम के अलावा जरूरी पौष्टिक तत्व शामिल होते हैं। इसे खाने से शरीर को भरपूर एनर्जी मिलती है। रोजाना गर्म दूध के साथ 2 खजूर खाने से ठंड़ से बचाव रहता है। 

PunjabKesari, Date Fruit, Date Fruit image

अमरूद

अमरूद सर्दी और गर्मी हर मौसम में मिल जाता है। यह फोलिक एसि़ड अच्छा स्त्रोत है। पेट और कब्ज से परेशान हैं तो अमरूद खाने से फायदा मिलता है। इसके अलावा प्रतिरोधक शक्ति बढ़ाने में भी अमरूद बहुत लाभकारी हैं।  डायबिटीज के मरीज को अमरूद खाने से फायदा मिलता है। इसके अलावा मांसपेशियां मजबूत और तनाव दूर करने में भी अमरूद का फल बहुत फायदेमंद है। 

PunjabKesari, Gauva, Gauva image, Gauva hd image

सेब

फाइबर और विटामिन सी से भरपूर सेब शरीर में पानी की कमी पूरी करने के साथ-साथ खून की कमी भी पूरी करता है। इसे खाने से रोगों से लड़ने की शक्ति बढ़ती है। रोजाना एक गिलास सेब का जूस या फिर एक सेब जरूर खाना चाहिए। 

PunjabKesari, apple, apple image, apple hd image

केले

हड्डियों और दांतों की मजबूती के लिए केला बेस्ट है। यह पोटैशियम और आयरन का भी बहुत अच्छा स्त्रोत है। कब्ज और दस्त से राहत, पाचन क्रिया दुरुस्त रखने, वजन कम करने आदि में केला बहुत फायदेमंद है। यह हर मौसम में खाया जाने वाला फल है। 

PunjabKesari, banana, banana image, banana hd image

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Priya verma

Recommended News

Related News

static