FIR रद्द मामलाः BJP का कांग्रेस पर तंज, आज हुआ दूध का दूध और पानी का पानी

punjabkesari.in Friday, Dec 07, 2018 - 01:21 PM (IST)

हमीरपुर( अरविंदर): हिमाचल में एचपीसीए मामले को लेकर कांग्रेस सरकार के समय दर्ज हुई FIR को सुप्रीम कोर्ट द्वारा निरस्त किए जाने पर बीजेपी में खुशी का माहौल हैं। प्रदेश बीजेपी प्रवक्ता नरेंद्र अत्री ने FIR निरस्त मामले पर पूर्व कांग्रेस सरकार को खरी खोटी सुनाई है। उन्होंने कहा कि बदले की भावना से प्रताड़ित करते हुए अपने राजनीतिक विरोधियों को बदनाम करने के लिए FIR दर्ज करवाई थी। जिसे सुप्रीम कोर्ट ने ऐतिहासिक फैसले के तहत निरस्त किया है जोकि काबिले तारीफ है।

नरेंद्र ने कोर्ट के फैसले का स्वागत किया

दरअसल उन्होंने कोर्ट के फैसले का स्वागत किया और कहा कि इस निर्णय से साबित हुआ है कि पूर्व की वीरभद्र सिंह सरकार ने आधारहीन तथ्यों के साथ FIR दर्ज करवाई थी। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि एचपीसीए पर कब्जा करने की मंशा करने की कोशिश के तहत ही अनुराग और धूमल पर केस दर्ज हुए थे। उन्होंने कहा कि आज दूध का दूध और पानी का पानी हुआ है और आने वाले लोकसभा चुनावों में भी प्रदेश की जनता बीजपी की झोली में चारों सीटें डालकर कांग्रेस को सबक सिखाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News