ब्रिटेनः पाकिस्तानी मूल के काउंसलर ने महिलाओं को भेजी टॉपलेस फोटो

punjabkesari.in Friday, Dec 07, 2018 - 11:29 AM (IST)

इंटरनैशनल डेस्कः ब्रिटेन में पाकिस्तानी मूल के एक काउंसलर ने बैठक के दौरान महिलाओं के एक समूह को एक महिला की टॉपलेस फोटो भेज दी जिसके बाद विपक्षी लेबर पार्टी ने उन्हें निलंबित कर दिया। बृहस्पतिवार को खबरों में बताया गया कि काउंसलर ने इसे ‘‘ईमानदार गलती’’ करार दिया है। बीबीसी ने खबर दी है कि शेफील्ड सिटी के काउंसलर मोहम्मद मारूफ ने व्हाट्सएप्प समूह ‘मम्स यूनाईटेड’ में महिला की टॉपलेस फोटो भेजी है। इसने बताया कि समूह की संस्थापक साहिरा इरशाद ने जैसे ही चाकू से होने वाले अपराध पर याचिका प्रस्तुत की, उन्होंने समूह में महिला की बिना कपड़ों वाली फोटो डाल दी।

मारूफ ने कहा कि इससे वह ‘‘काफी शर्मिंदा’’ हैं और इस घटना को ‘‘ईमानदार गलती’’ बताते हुए माफी मांगी है। खबरों में बताया गया है कि जांच होने तक लेबर काउंसिल ने उन्हें काम पर न आने को कहा है। जब तक मामले की पूरी जांच नहीं हो जाती तब तक के लिए नेता को निलंबित कर दिया है। लोकल डेमोक्रेसी रिपोर्टिंग र्सिवस के मुताबिक, उन्होंने कहा कि वह बैठक में इरशाद के बोलने का वीडियो अटैच करने का प्रयास कर रहे थे और इसके बजाए गलती से अवांछित तस्वीर अटैच होकर चली गयी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News