छात्रवृत्ति घोटाले को लेकर SFI ने किया धरना-प्रदर्शन

punjabkesari.in Thursday, Dec 06, 2018 - 09:10 PM (IST)

चम्बा: अनुसूचित जाति/जनजाति छात्रवृत्ति में हुए घोटले के विरोध में एस.एफ.आई. ने कॉलेज परिसर में धरना-प्रदर्शन किया। परिसर सचिव कुलदीप ने इस मौके पर कहा कि सरकार द्वारा अनुसूचित जाति/जनजाति से संबंधित छात्रों को जो छात्रवृत्ति दी जाती थी वह पिछले 2 वर्षों से नहीं दी गई है। उन्होंने कहा कि इस मामले में 25 करोड़ रुपए का घोटाला सामने आया है। उन्होंने बताया कि जब चुनाव का समय होता है तो यही प्रदेश की सरकारें छात्रों से झूठे वायदे करती है। जब वे सत्ता में आती हैं तो उन वायदों को पूरी तरह से भूल भूला देती है। उन्होंने कहा कि सरकार एक तरफ बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का नाम देती है और दूसरी तरफ शिक्षा बजट में कटौती करके कई छात्र एवं छात्राओं को शिक्षा से वंचित कर देती है।
PunjabKesari

छात्रों को साफतौर पर गुमराह कर रही सरकार  

एस.एफ.आई. के जिला सचिव पृथ्वी सिंह ने कहा कि सरकार साफतौर पर छात्रों को गुमराह कर रही है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में रोजगार, शिक्षा व स्वास्थ्य व्यवस्था मुद्दा होना चाहिए था लेकिन अफसोस की बात है कि सत्ताधारी दल चुनावों में सांप्रदायिकता को बढ़ावा दे रहे हैं। हिंदू-मुस्लिम के नाम पर लोगों को मरवाया जा रहा है। परिसर अध्यक्ष वरुण ने कहा कि एस.एफ.आई. इकाई चम्बा महाविद्यालय चम्बा में 15 दिसम्बर को एक सैमीनार का आयोजन करवा रही है जिसमें वर्तमान समय में सांप्रदायिकता के दुष्प्रभावों पर चर्चा की जाएगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News