शेयर बाजार में हाहाकार, सेंसेक्स 572 और निफ्टी 189 अंक गिरकर बंद

punjabkesari.in Thursday, Dec 06, 2018 - 03:36 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः शेयर बाजार मे आज काफी गिरावट देखने को मिल रही है। कारोबार के दौरान आज सेंसेक्स 500 अंक और निफ्टी 160 अंकों तक लुढ़क गया। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 572.28 अंक यानि 1.59 फीसदी गिरकर 35,312.13 पर, वहीं निफ्टी 189.25  अंक गिरकर यानि 1.76 फीसदी गिरकर 10,593.65 पर बंद हुआ। 
PunjabKesari
कल रिजर्व बैंक (RBI) की मॉनिटरी पॉलिसी रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं होने से शेयर बाजार को तगड़ा झटका लगा और गिरावट बढ़ गई थी। कल सेंसेक्स 300 अंकों की गिरावट के साथ 35800 के करीब पहुंचा वहीं निफ्टी 113 अंकों की कमजोरी के साथ 10800 के नीचे रहा था। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 35590 के आस-पास और निफ्टी 10690 के करीब नजर आ रहा है। कल बीएसई की मिडकैप इंडेक्स 0.6 फीसदी की कमजोरी के साथ 14815 के आसपास कारोबार किया वहीं, बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.4 फीसदी टूटकर 14275 के आसपास दिख रहा है।
PunjabKesari

टॉप लूसर में शामिल ये कंपनियां
आज टॉप लूजर्स में वेदांता, इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस, यस बैंक, हिंडाल्को, टाटा स्टील और जेएसडबल्यू स्टील शामिल हैं. वहीं, टॉप गेनर्स में सनफार्मा, पावरग्रिड और यूपीएल शामिल हैं
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News