Kundli Tv- घाटे में जा रहा है आपका कारोबार, तो इस दिन करें मां लक्ष्मी की पूजा

punjabkesari.in Thursday, Dec 06, 2018 - 10:03 AM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा(video)
गुरुवार दिनांक 06.12.18 को अगहन कृष्ण अमावस्या पर विशेष लक्ष्मी पूजन किया जाएगा। इस माह के गुरुवार को लक्ष्मी पूजन व यमुना स्नान का विशेष महत्व है। मार्गशीर्ष में लक्ष्मी के ऐसे स्वरूप के पूजन का विधान है जिसमें वह कमल पर विराजमान हो और उनके हाथ में कमल हो व आभूषणों से अलंकृत हो, जिनका चार श्वेत हाथी स्वर्ण कलशों से जलाभिषेक कर रहे हों। शास्त्रनुसार अगहन अमावस्या पर विधि-विधान से लक्ष्मी स्थापना करके घर के द्वार पर दीपों से रोशनी करने का विधान है। मान्यतानुसार गुरुवारीय अगहन अमावस्या पूजा में वारानुसार अलग-अलग पकवानों का भोग लगाते हैं। इस दिन माता लक्ष्मी के पादुका की पूजा करके आम, आंवला व धान की बालियां चढ़ाकर कलश की स्थापना की जाती है। इस विशेष पूजन व उपाय से घाटे में चल रहे व्यापार में लाभ होता है, अकस्मात हानि से मुक्ति मिलती हैं व धन में वृद्धि होती है।
PunjabKesari
स्पेशल पूजन विधि: घर की पूर्वोत्तर दिशा में पीला कपड़ा बिछाएं, तथा उस पर छनडाल की ढेरी पर पीतल का कलश रखकर उसमें जल, दूध, मूंग, सुपारी, सिक्के डालकर कलश के मुख पर आम के पत्तों पर नारियल रखकर लक्ष्मी कलश स्थापित करें और साथ ही महालक्ष्मी का चित्र और श्रीयंत्र रखकर विधिवत षोडशोपचार पूजन करें। हल्दी मिश्रित जल से श्रीयंत्र का अभिषेक करें। पीतल के दीए में गाय के घी का दीपक करें, चंदन की धूप करें, पीले फूल चढ़ाएं, पीले चंदन से तिलक करें तथा गुड़-चने का भोग लगाकर हल्दी की माला से इस विशेष मंत्र का 1 माला जाप करें। पूजन के बाद भोग प्रसाद रूप में वितरित करें।
PunjabKesari
संध्या कालीन पूजन मुहूर्त: शाम 16:03 से शाम 17:59 तक।

निशिता कालीन पूजन मुहूर्त: रात 23:34 से रात 00:51 तक।

स्पेशल मंत्र: श्रीं कमलायै नमः॥

स्पेशल टोटके:
आर्थिक हानि से मुक्ति के लिए:
लक्ष्मी जी पर चढ़े चावल पक्षियों को डालें।
PunjabKesari
धन की वृद्धि के लिए: लक्ष्मी जी पर चढ़ी हल्दी की 11 गांठें तिजोरी में रखें।

व्यापारिक घाटे से उभरने के लिए: लक्ष्मी जी पर चढ़े सूखे आंवले घर की पश्चिम दिशा में स्थापित करें।

गुडलक के लिए: माता लक्ष्मी पर पीले रंग की चुनरी चढ़ाएं।

विवाद टालने के लिए: महालक्ष्मी पर 6 केले चढ़ाकर किसी बच्चे को दान करें।
PunjabKesari
नुकसान से बचने के लिए: लक्ष्मी जी पर 12 गेंदे के फूल चढ़ाएं।

प्रोफेशनल सक्सेस के लिए: पीले चंदन की माला से "गं गजारूढायै नमः" मंत्र का जाप करें।

एजुकेशन में सक्सेस के लिए: लक्ष्मी जी पर चढ़ी हल्दी से नोटबुक पर स्वास्तिक बनाएं।

फॅमिली हैप्पीनेस के लिए: दंपत्ति महालक्ष्मी पर चमेली का इत्र चढ़ाएं।
PunjabKesari
लव लाइफ में सक्सेस के लिए: लक्ष्मी जी पर चढ़ा मोतीशंख बेडरूम में स्थापित करें।

आचार्य कमल नंदलाल
ईमेल: kamal.nandlal@gmail.com
बाबरी विध्वंस में बजरंगबली की भी थी कोई भूमिका ?(video)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Lata

Recommended News

Related News