तेल की कीमतों से जनता को राहत, पेट्रोल 40 और डीजल 43 पैसे हुआ सस्ता

punjabkesari.in Thursday, Dec 06, 2018 - 09:13 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः तेल के दामों में गिरावट का सिलिसला आज भी जारी है। वीरवार को राजधानी दिल्ली में पेट्रोल डीजल का दाम 40 पैसे और 43 पैसे नीचे गिरा है। आपको बता दें कि अंतरराष्ट्रीय स्तर में कच्चे तेल की कीमत कम होने की वजह से पेट्रोल और डीजल की कीमत में ये गिरावट आ रही है हालांकि कल कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ था। इस तरह 17 अक्तूबर से अब तक पेट्रोल 11.51 और डीजल 9.73 रूपए सस्ता हो चुका है। 
PunjabKesari
देश के चार महानगरों में से नई दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल-डीजल के दामों में भी कटौती हुई। दिल्‍ली में वीरवार को पेट्रोल की कीमत 71.32 रुपए प्रति लीटर और डीजल की कीमत 65.56 रुपए दर्ज की गई है वहीं देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल का दाम आज 76.90 रुपए और डीजल का दाम 69.02 रुपए पहुंच गया है ।  
PunjabKesari
पंजाब में पेट्रोल की कीमतें
पंजाब की बात करें तो जालंधर में पेट्रोल 76.32 रुपए, अमृतसर में 76.93 रुपए, लुधियाना में 76.79 रुपए और पटियाला में 76.72  रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। 

PunjabKesari

शहर पेट्रोल की कीमत रुपए में डीजल की कीमत रुपए में
जालंधर 76.32 रुपए 65.86 रुपए
अमृतसर   76.93 रुपए 66.39 रुपए
लुधियाना   76.79 रुपए 66.26 रुपए
पटियाला 76.72 रुपए 66.20 रुपए

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News