एशियाई बाजार में दबाव,  एजीएक्स निफ्टी 80 अंक लुढ़का

punjabkesari.in Thursday, Dec 06, 2018 - 08:43 AM (IST)

बिसनेस डेस्कः बाजार के लिए ग्लोबल संकेत कमजोर नजर आ रहे हैं। एशियाई बाजार पर दबाव है जिसके चलते एजीएक्स निफ्टी भी करीब 80 अंक फिसलकर 10750 के नीचे चला गया है। पूर्व राष्ट्रपति सीनियर जॉर्ज बुश की श्रद्धांजलि में कल अमेरिकी बाजार बंद थे। उधर क्रूड पर आज ओपेक और रूस की अहम बैठक होने वाली है। बैठक में प्रोडक्टशन कटौती पर फैसला संभव है। फिलहाल ओपेक बैठक से पहले कच्चे तेल की कीमतों पर दबाव है।
 

जापान का बाजार निक्केई 405 अंक यानि 1.9 फीसदी की कमजोरी के साथ 21515 के स्तर पर  वहीं, हैंग सेंग 68,8.82 अंक यानि करीब 2.6 फीसदी की गिरावट के साथ 26130 के स्तर, वहीं, एसजीएक्स निफ्टी 88 अंक यानि 0.8 फीसदी की कमजोरी के साथ 10746 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। कोरियाई बाजार का इंडेक्स कोस्पी 1.04 फीसदी गिरा है, जबकि स्ट्रेट्स टाइम्स में 1.1 फीसदी की कमजोरी देखने को मिल रही है। ताइवान इंडेक्स 196 अंको यानि 2.02 फीसदी की गिरावट के साथ 9720 पर दिख रहा है। उधर शंघाई कम्पोजिट 1.1 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News