कुंभ मेले में भीड़ पर नियंत्रण और श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर प्रशासन ने की बैठक

punjabkesari.in Wednesday, Dec 05, 2018 - 06:42 PM (IST)

प्रयागराजः कुंभ मेले में भारी संख्या में श्रद्धालु आने की संभावना है। ऐसे में प्रशासन के लिए श्राद्धालुओं की सुरक्षा एक बड़ी चुनौती से कम नहीं होगी। जिसके चलते कुंंभ मेला क्षेत्र के पुलिस मुख्यालय कैंप में जिला प्रशासन के आला अधिकारियों ने एक बैठक की।
PunjabKesari
इस बैठक में प्रयागराज से सटे कई जिलों के डीएम, एसपी समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे। बैठक का संचालन एडीजी एस सावन्त और कमिशनर प्रयागराज आशीष गोयल ने किया। बैठक में मेले के दौरान श्राद्धालुओं की सुरक्षा और यातायात किस तरह दुरुस्त हो इसके लिए अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए।
PunjabKesari
एडीजी ने बताया कि मुख्य स्नान पर्व पर प्रयागराज में कई जिलों से श्राद्धालुओं की भीड़ आएगी। ऐसे में प्रयागराज से सटे जिले जैसे मिर्जापुर, कौशाम्बी, प्रतापगढ़ समेत कई जिलों के डीएम, एसपी समेत अन्य अधिकारियों को भीड़ नियंत्रण को किस तरह करना है, इसके दिशा निर्देश दिए गए। एडीजी कहा कि मेले के लिए पुलिस प्रशासन ने अपनी पूरी तैयारी कर ली है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static