JP Nadda ने जारी किया घोषणा पत्र, बोले-छोटे बच्चों के लिए नि:शुल्क होगी चिकित्सा सुविधा

punjabkesari.in Wednesday, Dec 05, 2018 - 05:09 PM (IST)

बिलासपुर: तेलंगाना राज्य के विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा को तेलंगाना का भाजपा चुनाव प्रभारी नियुक्त किया गया है। केंद्रीय मंत्री ने भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव राम माधव के साथ हैदराबाद शहर के लिए इन चुनावों के दृष्टिगत भाजपा का घोषणा पत्र विजन-2030 जारी किया। इस अवसर पर उन्होंने वर्ष 2022 तक स्वास्थ्य देखभाल और अर्थव्यवस्था के क्षेत्रों में मोदी सरकार की योजनाओं की जानकारी दी और कहा कि छोटे बच्चों के लिए चिकित्सा सुलभ व नि:शुल्क होगी तथा माताओं को पोषण, प्रसव पूर्व देखभाल व टीकाकरण अभियान से शत-प्रतिशत जोड़ा जाएगा।

हैदराबाद को हाईटैक सिटी बनाएगी भाजपा

उन्होंने कहा कि भाजपा राजधानी हैदराबाद को आर्थिक रूप से जीवंत, सुरक्षित, समावेशी व खुशहाल शहर बनाएगी। इसी का जिक्र इस घोषणा पत्र में है। उन्होंने कहा कि हैदराबाद को न केवल हाईटैक सिटी बनाया जाएगा बल्कि अगले 20 वर्षों का एक मास्टर प्लान भी विकसित किया जाएगा, जिसमें 30 प्रतिशत क्षेत्र में हरियाली, खुली जगह शहर में रहेगी वहीं वृक्षों की हर वर्ष गणना की जाएगी तथा उद्यानों का भी संरक्षण किया जाएगा। बाद में यही प्लान देश के अन्य बड़े शहरों में भी लागू किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News