पनसप का जिला मैनेजर प्रवीन जैन सस्पैंड

punjabkesari.in Wednesday, Dec 05, 2018 - 04:13 PM (IST)

पटियाला (बलजिन्द्र): पंजाब स्टेट सिविल सप्लाई निगम (पनसप) के मैनेजिंग डायरैक्टर डा. अमरपाल सिंह ने पनसप के जिला मैनेजर प्रवीन जैन को आज निगम की सेवाओं से तुरंत प्रभाव से सस्पैंड कर दिया है। सस्पैंशन के दौरान प्रवीन जैन चंडीगढ़ मुख्य दफ्तर को रिपोर्ट करेंगे। दूसरी तरफ पटियाला का अतिरिक्त चार्ज प्रवीन जैन की पत्नी, जोकि फतेहगढ़ साहब में जिला मैनेजर हैं, उनको दिया गया है।
 पटियाला पनसप में धान की शॉर्टेज को लेकर पिछले कई दिनों से विवाद चला आ रहा है। प्रवीन जैन से पहले एम.डी. की तरफ से पटियाला के पनसप के इंस्पैक्टर अमनइंदर सिंह, इंस्पैक्टर मोनिका बांसल और फील्ड अफसर वीरदविंदर सिंह को भी कुछ दिन पहले ही सस्पैंड किया जा चुका है। 

प्रवीन जैन को सस्पैंड करने की पुष्टि करते हुए पनसप के मैनेजिंग डायरैक्टर डा. अमरपाल सिंह ने बताया कि पिछले समय दौरान कुछ शिकायतें आईं थीं, जिनकी जांच की जा रही थी। उनके पास पिछले समय दौरान तीन-चार शिकायतें आईं थीं, जिन की जांच के बाद ही जिला मैनेजर प्रवीन जैन की कई कमियां पाई गईं, जिस के कारण प्रवीन जैन को तुरंत प्रभाव के साथ सस्पैंड कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि वह पनसप में किसी तरह की भी लापरवाही सहन नहीं करेंगे। इससे पहले जो अन्य स्टाफ सस्पैंड किया गया है उनकी भी कमियां सामने आने के बाद एक्शन लिया गया है। 

डैड स्टॉक, बारदाना, तिरपालें, गेंहू और धान के स्टाक की फिजिकल वैरीफिकेशन के साथ सामने आ सकता है काफी कुछ सामनेपनसप में पिछले समय के दौरान के डैड स्टाक, बारदाना, तिरपालें और गेहूं के स्टाक की यदि फिजिकल वैरीफिकेशन करवाई जाए तो काफी कुछ सामने आ सकता है। हालांकि नियमों के मुताबिक समय-समय पर गेहूं और धान के स्टाक की फिजिकल वैरीफिकेशन की जानी चाहिए, परन्तु ऐसा नहीं होता जिस के कारण कई बार स्टाक में काफी ज़्यादा शार्टेज पाई जाती है। इसलिए यदि पटियाला जिले के बारदाने, तिरपालें और स्टाक की फिजिकल वैरीफिकेशन करवाई जाए तो निश्चित तौर पर काफी कुछ सामने आ सकता है। कुछ ही दिनों में दो इंस्पैक्टर, एक फील्ड अफसर और यहां से कि जिला मैनेजर को सस्पैंड करना काफी कुछ इशारा करता है। 

पनसप में काफी समय से मची है उथल-पुथल
पनसप में पिछले काफी समय से उथल-पुथल मची है। पहले तो मामला जिला दफ्तर तक ही था और बाद में एम.डी. के दरबार में पहुंच गया। एम.डी. की तरफ से बड़े स्तर पर जांच के बाद अब एक के बाद एक अधिकारी पर गाज गिर रही है। यह वर्णनयोग्य है कि पंजाब में धान और गेहूं की खरीद की पांच खरीद एजैंसियां हैं और छठी खुद एफ.सी.आई. भी खरीद करती है। पंजाब की पांच खरीद एजैंसियों में से एक खरीद एजैंसी भी पनसप भी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News