बुलंदशहर हिंसा पर बोले राज्यपाल- गंभीर और निंदनीय है पुलिस अधिकारी की हत्या

punjabkesari.in Wednesday, Dec 05, 2018 - 09:52 AM (IST)

अमेठी/सुलतानपुरः उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने बुलंदशहर हिंसा पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा पुलिस अधिकारी की हत्या गंभीर और निंदनीय है। पुलिस जनता की रक्षा करती है। उसके साथ इस तरह की घटना ठीक नहीं है। 

जिले के हनुमानगंज में पेयजल परीक्षण प्रयोगशाला के शुभारंभ और 'मेधावी छात्रों के सम्मान समारोह' के बाद उन्होंने कहा कि घटना के बाद मुख्यमंत्री योगी ने जांच के आदेश दिए हैं। विश्वास है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी और होनी ही चाहिए। 

गौरतलब है कि बुलंदशहर जिले के स्याना क्षेत्र में गोकशी को लेकर सैकड़ों ग्रामीणों ने पुलिस चौकी में आग लगा दी और पथराव तथा फायरिंग की। इस हिंसक घटना में स्याना कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक सुबोध कुमार सिंह और एक युवक सुमित की मौत हो गई थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static