सैर-सपाटा छोड़ दिल्ली की बेहाल जनता को संभालें केजरीवाल : नरबीर

punjabkesari.in Wednesday, Dec 05, 2018 - 09:01 AM (IST)

चंडीगढ़(बंसल): लोक निर्माण एवं वन मंत्री राव नरबीर सिंह ने एन.जी.टी. की ओर से दिल्ली सरकार को प्रदूषण रोकने में नाकाम साबित होने पर 25 करोड़ का जुर्माना ठोंकने को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की नाकामी बताया है। उन्होंने केजरीवाल को राजनीतिक सैर सपाटा छोड़ दमघोंटू प्रदूषण से दिल्ली की बेहाल जनता को राहत दिलवाने के लिए काम करने की नसीहत दी है। राव नरबीर ने कहा कि एन.जी.टी. का कड़ी प्रतिक्रिया के साथ-साथ दिल्ली सरकार पर जुर्माना लगाना साबित करता है कि वर्तमान आम आदमी पार्टी सरकार काम करने में विफल साबित हुई है।

एक ओर दिल्ली की जनता हर सुबह जहरीली हवा में सांस लेने को मजबूर हैं, वहीं मुख्यमंत्री राजनीतिक सैर सपाटे पर निकले हुए हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री केजरीवाल ने वायदा किया था कि आमजन को ताजी हवा मुहैया करवाने के लिए 20 एयर क्वालिटी स्टेशन स्थापित किए जाएंगे जबकि वास्तविकता में एक भी स्थापित नहीं हुआ। मंत्री राव नरबीर ने कहा कि केजरीवाल अपने दायित्व का निर्वहन करने में नाकाम साबित हो रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Rakhi Yadav

Recommended News

Related News

static