MP Election: वोटिंग के दिन ड्यूटी दे रहे कर्मचारी नहीं दे पा रहे वोट

12/4/2018 6:43:19 PM

उज्जैन: प्रदेश में भले ही विधानसभा चुनाव हो चुके हैं लेकिन सरकारी नौकरी वालों के लिए पोस्टल बैलेट अभी तक जारी नहीं हो पाया है। जिससे वे अभी तक वोट नहीं कर पाए हैं। निर्वाचन विभाग चुनाव के दिन ड्यूटी पर रहे रेलवे के रनिंग स्टॉफ के कर्मचारियों को पोस्टल बैलेट जारी नहीं कर पाया। वजह यह बताई जा रही है कि, रनिंग स्टाफ को पोस्टल बैलेट जारी करने को लेकर गाइड लाइन नहीं हैं। 

PunjabKesari

बता दें कि सरकारी नौकरी करने वालों को निर्वाचन आयोग की तरफ से पोस्टल बैलेट के द्वारा वोट डालने की सुविधा दी गई थी लेकिन निर्वाचन विभाग के द्वारा पोस्टल बैलेट अब तक जारी नहीं किए गए हैं। जिसके कारण अब तक रेलवे के रनिंग स्टॉफ कर्मचारी वोट नहीं कर पाए हैं और मतदान के लिए रेलवे और निर्वाचन विभाग के चक्कर काट रहे हैं। पोस्टल बैलेट 11 दिसंबर तक ही डाले जा सकते हैं। रतलाम रेल मंडल में कई कर्मचारी छत्तीसगढ़ और राजस्थान के हैं। इन्हें भी पोस्टल बैलेट का इंतजार है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vikas kumar

Recommended News

Related News