प्रयागराज: गंगा की धारा बदलने की कार्रवाई पर रोक लगाने की मांग

punjabkesari.in Tuesday, Dec 04, 2018 - 02:58 PM (IST)

प्रयागराजः इलाहाबाद हाईकोर्ट में एक अर्जी दाखिल की गई है, जिसमें प्रयागराज में गंगा नदी की प्राकृतिक धारा बदलने की जिला प्रशासन की कार्रवाई पर रोक लगाने की मांग की गई है। मुख्य न्यायाधीश गोविंद माथुर और न्यायमूर्ति वाईके श्रीवास्तव की पीठ इस मामले की सुनवाई 10 दिसंबर को करेगी।

अर्जी में कहा गया है कि प्रयागराज में गंगा नदी की धारा प्राकृतिक रूप से 2 भागों में बंटी है, लेकिन कुंभ मेला प्रशासन मशीनों और उपकरणों के जरिए इन दो धाराओं के बीच बालू खोदकर इसे एक धारा में तब्दील कर रहा है। प्रशासन यह कार्रवाई इसलिए कर रहा है ताकि अधिक से अधिक जमीन संतों और अन्य धार्मिक संगठनों को आबंटन के लिए उपलब्ध कराई जा सके जिससे वे कुंभ मेले के दौरान अपना शिविर लगा सकें।

याचिकाकर्ता ने कहा कि हर साल माघ मेले के दौरान स्नान के लिए नदी में पानी छोड़ा जाता है। नदी की धारा बदलने से पारिस्थिति तंत्र के बिगड़ने की काफी संभावना है। जिसके चलते याचिकाकर्ता ने कोर्ट से राज्य सरकार को मेले के दौरान स्नान के लिए गंगा में पर्याप्त पानी छोड़ने का निर्देश देने का भी अनुरोध किया।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static