Kundli Tv- प्रदोष व्रत के दिन इस विधि से करें शिव पूजन, भर जाएगी तिज़ोरी

punjabkesari.in Tuesday, Dec 04, 2018 - 02:39 PM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा(video)
जैसे कि सब जानते हैं कि ज्योतिष के अनुसार आज भौम प्रदोष व्रत है। इस दिन भगवान शंकर के पूजन का विधान होता है। हर कोई भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए पूरे मन से पूजा-पाठ करता है। लेकिन फिर भी कईं बार इंसान इनकी पूजा के दौरान एेसी गलतियां कर बैठता है जिनके कारण इनको पूजा के शुभ फल प्राप्त नहीं होते। तो चलिए हम आपको बताते हैं कि इस दिन भगवान शंकर की सही पूजन विधि क्या है। इसके साथ ही ये बताएंगे कि व्रत का उद्यापन कैसे करना चाहिए। 
PunjabKesari
व्रत विधि- 
प्रदोष व्रत करने के लिए मनुष्य को इस दिन दिन प्रात: सूर्य उदय से पहले उठना चाहिए।

नित्यकर्मों से निवृत होकर, भगवान श्री भोलेनाथ का स्मरण करें।
PunjabKesari
इस व्रत में आहार नहीं लिया जाता है।

पूरे दिन उपावस रखने के बाद सूर्यास्त से एक घंटा पहले, स्नान आदि कर श्वेत वस्त्र धारण किए जाते है।

पूजन स्थल को गंगाजल या स्वच्छ जल से शुद्ध करने के बाद, गाय के गोबर से लीपकर, मंडप तैयार किया जाता है।
PunjabKesari
अब इस मंडप में पांच रंगों का उपयोग करते हुए रंगोली बनाई जाती है।

प्रदोष व्रत कि आराधना करने के लिए कुशा के आसन का प्रयोग किया जाता है।

इस प्रकार पूजन की तैयारियां करके उतर-पूर्व दिशा की ओर मुख करके बैठे और भगवान शंकर का पूजन करना चाहिए। 

पूजन में भगवान शिव के मंत्र 'ॐ नम: शिवाय' का जाप करते हुए शिव को जल चढ़ाना चाहिए।
PunjabKesari
प्रदोष व्रत का उद्यापन
इस व्रत को ग्यारह या फिर 26 त्रयोदशियों तक रखने के बाद व्रत का उद्यापन करना चाहिए।

व्रत का उद्यापन त्रयोदशी तिथि पर ही करना चाहिए।

उद्यापन से एक दिन पूर्व श्री गणेश का पूजन किया जाता है. पूर्व रात्रि में कीर्तन करते हुए जागरण किया जाता है।

प्रात: जल्दी उठकर मंडप बनाकर, मंडप को वस्त्रों और रंगोली से सजाकर तैयार किया जाता है।

'ॐ उमा सहित शिवाय नम:' मंत्र का एक माला यानि 108 बार जाप करते हुए हवन किया जाता है।
PunjabKesari
हवन में आहूति के लिए खीर का प्रयोग किया जाता है।

हवन समाप्त होने के बाद भगवान भोलेनाथ की आरती की जाती है और शान्ति पाठ किया जाता है।

अंत: में दो ब्रह्माणों को भोजन कराया जाता है और अपने सामर्थ्य अनुसार दान दक्षिणा देकर आशीर्वाद प्राप्त किया जाता है।
Depression दूर करने के लिए ये वीडियो ज़रूर देखें (video)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jyoti

Recommended News

Related News