Kundli Tv- हिंदू धर्म में क्या है प्रदोष व्रत का महत्व ?

punjabkesari.in Tuesday, Dec 04, 2018 - 12:16 PM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा(video)
मार्गशीर्ष माह की द्वादशी तिथि यानि 4 दिसंबर 2018 को प्रदोष व्रत मनाया जा रहा है। इस दिन को हिंदू धर्म में बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है। कहते हैं कि इस दिन जो भी सच्चे मन से भगवान शंकर की आराधना करता है, भोलेनाथ उसके घर के भंडारे भर देते हैं। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि आखिर प्रदोष व्रत के दिन भगवान शंकर के पूजन का ही विधान क्यों है और इनके व्रत का इतना महत्व क्यों है। हम जानते हैं आज भी आप में से एेसे बहुत से लोगो होंगे जो प्रदोष व्रत रखते तो ज़रूर होंगे और साथ ही शिव शंकर को खुश करने के लिए खास विधि से उनका पूजन करते होंगे। परंतु उन्हें ये नहीं पता होगा कि आख़िर इस दिन इनका पूजन करने का असल कारण क्या है। आपको बता दें कि मंगलवार को पढ़ने वाले प्रदोष व्रत को भौम प्रदोष व्रत कहा जाता है। इसलिए आज के इस प्रदोष व्रत को भौम प्रदोष कहा जाता है।
PunjabKesari
पौराणिक तथ्य
शास्त्रों में प्रदोष व्रत को लेकर एक पौराणिक तथ्य वर्णित है जो इस प्रकार है कि एक दिन जब चारों और अधर्म की स्थिति होगी, अन्याय और अनाचार का एक साथ मिलकर धरती पर तांडव करेंगे, मानव में स्वार्थ भाव ज्यादा होगा। इंसान अच्छे कर्म करने के बजाए नीच कामों में अपना ज्यादा योगदान करेगा। उस समय में जो व्यक्ति प्रदोष व्रत रख, शिव आराधना करेगा, उस पर शिव कृपा होगी। इस व्रत को रखने से व्यक्ति जन्म-जन्मांतर के फेरों से निकलकर मोक्ष की तरफ़ बढ़ेगा।
PunjabKesari
प्रदोष व्रत से मिलने वाले लाभ-
रविवार को पड़ने वाले प्रदोष व्रत से आयु वृद्धि और अच्छा स्वास्थ्य लाभ प्राप्त किया जा सकता है।

सोमवार के दिन पड़ने वाले प्रदोष व्रत आरोग्य प्रदान करता है और साथ ही इसे रखने वाले इंसान की सभी इच्छाओं की पूर्ति होती है।
PunjabKesari
मंगलवार के दिन पड़ने वाले प्रदोष व्रत को करने से रोगों से मुक्ति व स्वास्थ्य लाभ प्राप्त होता है।

बुधवार के दिन पड़ने वाले प्रदोष व्रत को करने से उपासक की सभी कामनाएं पूर्ण होती हैं।

गुरुवार के दिन पड़ने वाले प्रदोष व्रत को करने से शत्रुओं का विनाश होता है।
PunjabKesari
शुक्रवार के दिन पड़ने वाले प्रदोष व्रत को करने से सौभाग्य और दांपत्य जीवन में सुख-शांति आती है।

शनिवार के दिन पड़ने वाले प्रदोष व्रत को करने से संतान प्राप्ति की कामना पूरी होती है।
किसके लिए रखा जाता है भौम प्रदोष ? (Video)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jyoti

Recommended News

Related News