Kundli Tv- यहां जानें, उत्पन्ना एकादशी की कहानी

punjabkesari.in Monday, Dec 03, 2018 - 10:39 AM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा(video)
सोमवार दिनांक 03.12.18 को मार्गशीर्ष कृष्ण ग्यारस पर उत्पन्ना एकादशी मनाई जाएगी। उत्पत्ति से निर्मित उत्पन्ना शब्द का अर्थ है किसी का जन्म लेना। पद्मपुराण में श्रीकृष्ण व युधिष्ठिर संवाद के अनुसार जब सत्ययुग में मुरदैत्य के हाथों हारे देवगणों ने श्रीहरि की शरण में जाकर उनसे सहायता मांगी, जिस पर श्रीहरि ने मुरदैत्य की सेना पर आक्रमण कर सैकडों दैत्यों का वध किया और बाद में बदरिकाश्रम के सिंहावती गुफा में निद्रालीन हो गए। मुरदैत्य ने श्रीहरि का वध करने के लिए जैसे ही सिंहावती गुफा में प्रवेश किया वैसे ही श्रीहरि से उत्पन्न दिव्य अस्त्र-शस्त्रों से लैस रूपवती कन्या ने अपनी हुंकार से मुरदैत्य को भस्म कर दिया। प्रसन्नचित श्रीहरि ने एकादशी नामक उस कन्या को मनोवांछित वरदान देकर अपनी प्रिय तिथि बनाया। रूपवती नामक कन्या की उत्पत्ति से इस एकादशी को उत्पन्ना कहते हैं। इस दिन श्रीहरि के विशेष पूजा से जीवन में वैभव आता है, अशांति से मुक्ति मिलती है। पारिवारिक कलह समाप्त होती है।
PunjabKesari
स्पेशल पूजन विधि: घर की उत्तर दिशा में सफ़ेद वस्त्र पर पीतल का कलश रखें उसमें जल, दूध, सुपारी तिल व सिक्के डालें, कलश के मुख पर अशोक के पत्तों पर नारियल रखें व साथ ही श्रीहरि का चित्र रखकर विधिवत पूजन करें। गाय के घी का दीपक करें, चंदन की धूप करें, चंदन चढ़ाएं, सफ़ेद फूल चढ़ाएं, मखाने की खीर का भोग लगाएं, 11 केले चढ़ाएं तथा तुलसी की माला से इस विशेष मंत्र का 1 माला जाप करें तथा पूजन के बाद भोग किसी ब्राह्मण को दान करें।
PunjabKesari
सुबह का पूजन मुहूर्त: सुबह 10:05 से सुबह 11:05 तक।

शाम का पूजन मुहूर्त: शाम 17:10 से शाम 18:10 तक।

विष्णु पूजन मंत्र: ॐ मुरा-रातये नमः॥

स्पेशल टोटके: 
मानसिक अशांति से मुक्ति के लिए:
श्रीहरि पर शतावरी चढ़ाएं।
PunjabKesari
पारिवारिक कलह से मुक्ति के लिए: श्रीहरि पर रातरानी से धूप करें। 

वैभवशाली जीवन के लिएः श्रीहरि पर चढ़े सफ़ेद चंदन से मस्तक पर तिलक करें।

गुडलक के लिए: दूध में तिल मिलाकर नारायण को अर्पित करें। 

विवाद टालने के लिए: कपूर से तिल जलाकर श्रीहरि की आरती करें।
PunjabKesari   
नुकसान से बचने के लिए: सफ़ेद धागे में पीरोए 12 मखाने नारायण पर चढ़ाएं।

प्रोफेशनल सक्सेस के लिए: भोजपत्र पर चंदन से "श्रीधन" लिखकर नारायण पर चढ़ाएं। 

एजुकेशन में सक्सेस के लिए: सफ़ेद चंदन माला से "ॐ बादरायणाय नमः" मंत्र का जाप करें। 

पारिवारिक खुशहाली के लिए: दंपत्ति भगवान विष्णु पर 7 मोगरे के फूल चढ़ाएं।

लव लाइफ में सक्सेस के लिए: भगवान विष्णु पर चढ़े 5 कमलगट्टे किसी जल कुंड में फैक दें।
PunjabKesari
आचार्य कमल नंदलाल
ईमेल: kamal.nandlal@gmail.com

ये 1 टोटका आपकी लाइफ के दुखों को कर देगा दूर(video)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Lata

Recommended News

Related News