पदयात्रा के दौरान प्रचार कर रहे BJP कार्यकर्ता से उलझा दुकानदार, पूछा ये सवाल

punjabkesari.in Sunday, Dec 02, 2018 - 03:15 PM (IST)

मेरठः आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों ने तैयारी तेज कर दी है। पार्टियां जनता के बीच पहुंचकर अपनी पार्टी द्वारा किए गए कामों का बखान कर रही हैं। इसी कड़ी में केंद्र और उत्तर प्रदेश की सत्ता पर आसीन बीजेपी ने भी 'कमल संदेश पदयात्रा' का आयोजन किया। बीजेपी नेताओं का दावा है कि उन्होंने जनता के लिए खूब काम किए हैं और उनके इन कामों की सराहना भी हो रही है। इन्हीं कामों के बदले जनता बीजेपी को दोबारा सत्ता की गद्दी पर आसीन कराएगी, लेकिन पार्टी नेताओं के यह दावे खोखले से नजर आ रहे हैं। 

दरअसल, कल बीजेपी नेताओं के नेतृत्व में पदयात्रा की शुरुआत की गई। इस दौरान पार्टी कार्यकर्ता लोगों से सरकार के द्वारा किए गए कार्यों का बखान करते दिखाई दिए। जब कार्यकर्ता एक दुकानदार को बीजेपी द्वारा किए गए कार्यों की तारीफ कर रहे थे तभी वह दुकानदार उल्टा कार्यकर्ताओं से उलझ पड़ा। दुकानदार ने कार्यकर्ताओं से सवाल किया कि आखिर पिछले साढ़े 4-5 सालों से वह कहां गायब थे। पार्टी कार्यकर्ता अपनी सफाई देते रहे, लेकिन दुकानदार ने उनकी एक नहीं सुनी। जिसके बाद कार्यकर्ता मौके से चुपचाप खिसक गए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static