सेंसेक्स की शीर्ष दस कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 2.14 लाख करोड़ रुपए बढ़ा

punjabkesari.in Sunday, Dec 02, 2018 - 02:22 PM (IST)

नई दिल्लीः सेंसेक्स की शीर्ष दस कंपनियों का बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) बीते सप्ताह 2,14,203 करोड़ रुपए बढ़ा। सबसे अधिक लाभ में टाटा कंसल्टेंसी र्सिवसेज (टीसीएस) रही। बीते सप्ताह बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,213.28 अंक या 2.34 प्रतिशत चढ़कर 36,194.30 अंक पर पहुंच गया। सप्ताह के दौरान टीसीएस का बाजार पूंजीकरण 58,293.3 करोड़ रुपए बढ़कर 7,39,444.93 करोड़ रुपए पर पहुंच गया।

रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार मूल्यांकन 41,426.72 करोड़ रुपए बढ़कर 7,40,470.80 करोड़ रुपए और एचडीएफसी बैंक का पूजीकरण 30,464.83 करोड़ रुपए बढ़कर 5,75,499.94 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। इन्फोसिस के बाजार पूंजीकरण में 20,130.35 करोड़ रुपए का इजाफा हुआ और यह 2,91,167.54 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। वहीं एचडीएफसी का बाजार पूंजीकरण 18,757.89 करोड़ रुपए की वृद्धि के साथ 3,40,751.27 करोड़ रुपए रहा। 

हिंदुस्तान यूनिलीवर की बाजार हैसियत 17,089.90 करोड़ रुपए बढ़कर 3,79,592.84 करोड़ रुपए रही। कोटक महिंद्रा बैंक का बाजार पूंजीकरण 11,646.03 करोड़ रुपए बढ़कर 2,35,032.03 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। वहीं, आईटीसी का बाजार मूल्यांकन 7,139.92 करोड़ रुपए बढ़कर 3,50,514.84 करोड़ रुपए रहा। समीक्षाधीन सप्ताह में मारुति सुजुकी का बाजार पूंजीकरण 7,692.47 करोड़ रुपए बढ़कर 2,31,532.28 करोड़ रुपए और भारतीय स्टेट बैंक का बाजार मूल्यांकन 1,561.81 करोड़ रुपए की वृद्धि के साथ 2,53,770.65 करोड़ रुपए रहा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News