Kundli Tv- शंख को पूजा घर में स्थापित करने का ये है सही तरीका

punjabkesari.in Sunday, Dec 02, 2018 - 10:24 AM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा(video)
रविवार दिनांक 02.12.18 को श्रीकृष्ण के स्वरूप अगहन माह में रविवार व हस्त नक्षत्र से पदम योग बन रहा है। ऐसे में शंख पूजन का विशेष महत्व है। विष्णुपुराण के अनुसार समुद्र मंथन से प्राप्त 14 रत्नों में से एक है शंख। लक्ष्मी समुद्र पुत्री व शंख उनका भाई है। शास्त्रनुसार शंख विजय, समृद्धि, सुख, यश, र्कीति व लक्ष्मी का प्रतीक है। इसका जल सभी को पवित्र करता है, इसी कारण आरती के बाद शंख से जल का छिड़काव किया जाता है। श्रीहरि हाथों में चक्र, गदा व कमल के साथ शंख भी धरण करते हैं। शंख विष्णु का एक प्रमुख आयुध शस्त्र है। शंख पूजन से वातावरण शुद्ध होता व लक्ष्मी-नारायण प्रसन्न होते हैं। घर में जल स्रोत पर शंख रखने से धन वृद्धि होती है। केसर मिले जल से शंख द्वारा लक्ष्मी-नारायण का अभिषेक घर में बरकत लाता है। मार्गशीर्ष में शंख पूजा से मनोवांछित फल मिलता है तथा जीवन में धन का अभाव नहीं रहता। 
PunjabKesari
स्पेशल पूजन विधि: घर की पूर्व दिशा में अपराह्न काल के समय सफ़ेद कपड़ा बिछाकर उस पर अक्षत की ढेरी पर शंख स्थापित करें तथा साथ ही लक्ष्मी-नारायण का चित्र भी रखकर विधिवत दशोपचार पूजन करें। गाय के घी में रोली मिलाकर दीपक करें, गुलाब की अगरबत्ती जलाएं, रोली, मौली, हल्दी, अक्षत और इत्र चढ़ाएं, लाल और सफ़ेद फूल चढ़ाएं, कच्चे दूध का भोग लगाएं, तथा इन विशेष मंत्रों का 1-1 माला जाप करें। पूजन के बाद कच्चे दूध का जलप्रवाह करें तथा शंख में जल भरकर लक्ष्मी नारायण की आरती करके पूरे घर में जल का छिड़काव करें।
PunjabKesari
अपराह्न पूजन मुहूर्त: दिन 14:00 से दिन 15:00 तक।

शाम का पूजन मुहूर्त: शाम 18:15 से शाम 20:15 तक।

शंख पूजन मंत्र: ह्रीं श्रीं क्लीं ब्लू शंखानिधये नम:॥

लक्ष्मी पूजन मंत्र: श्रीं ह्रीं क्लीं महालक्ष्म्यै नमः॥

विष्णु पूजन मंत्र: ॐ लक्ष्मीपतये नमः॥ 
PunjabKesari
स्पेशल टोटके: 
मनोवांछित फल की प्राप्ति के लिए:
दूध भरे शंख से श्रीहरि का अभिषेक करें।

सुख समृद्धि के लिए: शंख में केसर मिले जल से लक्ष्मी-नारायण का अभिषेक करें।

धन के आभाव से मुक्ति के लिए: जल भरे शंख से भगवान की आरती उतारकर तिजोरी में छिड़काव करें।

गुडलक के लिए: शंख को केसरी रंग के कपड़े में लपेटकर रखें।

विवाद टालने के लिए: अपराह्न के समय घर की पूर्व दिशा में शंख नाद करें।
PunjabKesari
नुकसान से बचने के लिए: शंख पर लाल फूल चढ़ाकर जल प्रवाह करें।

बिज़नेस में सक्सेस के लिए: शंख पर चढ़े 11 गेहूं के दाने ऑफिस की दराज़ में रखें। 

एजुकेशन में सक्सेस के लिए: शंख पर चढ़े केसर से नोटबुक पर ह्रीं लिखें।

फॅमिली हैप्पीनेस के लिए: शंख हाथ में लेकर "ही श्रीं क्लीं शंखाय श्रीधराय नम:" का जाप करें।

लव लाइफ में सक्सेस के लिए: घर की उत्तर दिशा में 2 शंख एक साथ रखें।
PunjabKesari
आचार्य कमल नंदलाल
ईमेल: kamal.nandlal@gmail.com
शनिदेव ने बजरंगबली से क्यों मांगी माफ़ी ?(video)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Lata

Recommended News

Related News