प्रभात झा के खिलाफ EC की जांच शुरू, ये है मामला

12/1/2018 6:13:41 PM

ग्वालियर: बीजेपी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा की मुश्किलें बढ़ गई हैं। प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव में मतदान के लिए पत्नी के साथ पहुंचे प्रभात झा पर कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि, उन्होंने अपनी पत्नी निर्देश देकर वोट डलवाया है। कांग्रेस के शहर जिला उपाध्यक्ष राजकुमार शर्मा ने जिला निर्वाचन अधिकारी, प्रदेश निर्वाचन आयोग, भारत चुनाव आयोग को प्रभात झा की फोटो और वीडियो भेजी है। जिसमें प्रभात झा अपनी पत्नी के साथ खड़े हैं। जबकी एक बार ईवीएम के पास केवल एक व्यक्ति ही जा सकता है। 

PunjabKesari

खास बात तो यह है कि, उस समय रूम में लगे सीसीटीवी कैमरे में ये सब रिकॉर्ड हो रहा था। यही वीडियो और फोटो कांग्रेस के हाथ लग गए हैं। जिस पर कांग्रेस ने गुरुवार को निर्वाचन आयोग को शिकायत पत्र लिखा और प्रभात झा तथा उनकी पत्नी का वोट निरस्त करने की मांग की। कांग्रेस की ओर से कहा गया है कि, बीजेपी उपाध्यक्ष ने मताधिकार का दुरुपयोग किया है और पत्नी को भी मनचाही जगह वोट डलवाया है जिससे मतदान की गोपनीयता भंग हुई है। चुनाव आयोग ने ग्वालियर जिला निर्वाचन अधिकारी को इस मामले में जांच करने के आदेश दिए हैं। जांच अधिकारी का कहना है कि प्रभात झा से जुड़ी शिकायत उनके पास आई है इस मामले की जांच की जा रही है जिसकी रिपोर्ट निर्वाचन आयोग को भेज दी जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vikas kumar

Recommended News

Related News