Kundli Tv- शनिदेव ने बजरंगबली से क्यों मांगी माफ़ी?

punjabkesari.in Saturday, Dec 01, 2018 - 09:41 AM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा (Video)
शनिवार दिनांक 01.12.18 को मार्गशीर्ष कृष्ण शनिवार पर शनि-हनुमान का संयुक्त पूजन श्रेष्ठ रहेगा। शास्त्रनुसार शनि ग्रह को अति क्रूर कहा जाता है। शनि के अशुभ प्रभाव से व्यक्ति का जीवन दुखों से भरता है। शनि के कुप्रभाव से बचने के लिए शास्त्रों में हनुमान साधना को श्रेष्ठ बताया है। किंवदंती के अनुसार कालांतर में रुद्रावतार हनुमान श्रीराम के ध्यान में लीन थे, तभी घमंड से चूर शनि ने हनुमान को युद्ध के लिए ललकारा। हनुमान जी ने शनि को अपनी पूंछ में लपेटकर बांध दिया। शनि के प्रहार करने पर पवनपुत्र ने शनि को पत्थरों पर पटक कर घायल करके उन्हे परास्त किया। शनि ने हनुमान से क्षमायाचना करके उन्हें प्रणाम किया। शनिदेव ने हनुमान जी को  वचन दिया कि वे उनके भक्तों को परेशान नहीं करेंगे। मार्गशीर्ष कृष्ण पक्ष के शनिवार को हनुमान जी व शनिदेव के विशेष पूजन, ध्यान व उपाय से साढ़ेसाती व ढैय्या का कुप्रभाव कम होता है, कंटक शनि के कुप्रभाव से मुक्ति मिलती है व दुर्भाग्य दूर होता है।
PunjabKesari
स्पेशल पूजन विधि: शनिदेव व हनुमान जी का संयुक्त रूप से विधिवत पूजन करें। घर की दक्षिण दिशा में लाल व काला कपड़ा बिछाएं, लाल कपड़े पर गेहूं की ढ़ेरी पर हनुमानजी का चित्र व यंत्र स्थापित करें। काले कपड़े पर उड़द की ढ़ेरी पर शनिदेव का चित्र व यंत्र स्थापित करें तथा विधिवत षोडशोपचार पूजन करें। मिट्टी के दीए में चमेली के तेल का दीपक करें, गुगल व लोबान से धूप करें, सिंदूर व काजल चढ़ाएं, पीपल व बरगद का पत्ता चढ़ाएं, लाल व नीले फूल चढ़ाएं तथा गुड़ व तिल की रेवड़ियों का भोग लगाएं तथा रुद्राक्ष की माला से इन स्पेशल मंत्रों का जाप करें। पूजा के बाद भोग किसी काली गाय को खिला दें।
PunjabKesari
सुबह का स्पेशल मुहूर्त: सुबह 08:00 से सुबह 09:00 तक।

रात का स्पेशल मुहूर्त: रात 20:33 से रात 21:33 तक।
PunjabKesari
हनुमान पूजन मंत्र: ॐ कपीश्वराय नमः॥

शनिदेव पूजन मंत्र: ॐ छायापुत्राय नमः॥

स्पेशल टोटके: 
साढ़ेसाती व ढैय्या के कुप्रभाव से बचने के लिए:
हनुमानजी पर चढ़े 13 कागज़ी बादाम काले कपड़े में बांधकर घर की दक्षिण दिशा में छुपा दें।

कंटक शनि के कुप्रभाव से बचने के लिए: हनुमानजी पर गुड़ की रोटी का भोग लगाकर काली गाय को खिलाएं।
PunjabKesari
दुर्भाग्य से बचने के लिए: सरसों के तेल में सिंदूर मिलाकर शनिदेव का अभिषेक करें।

गुडलक के लिए: काले हकीक की माला से "ॐ कालकालाय नमः" मंत्र का जाप करें।

विवाद टालने के लिए: हनुमान जी पर मसूर व उड़द चढ़ाएं।
PunjabKesari
नुकसान से बचने के लिए: शनिदेव पर इमरती का भोग लगाकर लाल गाय को खिलाएं।

एजुकेशन में सक्सेस के लिए: लाल चंदन की माला से "ॐ रुद्रकर्मणे नमः" मंत्र का जाप करें।
PunjabKesari
बिज़नेस में सक्सेस के लिए: सिंदूर लगे 11 सिक्के शनि-हनुमान पर चढ़ाकर गल्ले में रखें। 

फैमिली हैप्पीनेस के लिए: संध्या के समय घर के बाहर सिंदूर मिले सरसों के तेल का चौमुखी दीपक करें।
PunjabKesari
लव में सक्सेस के लिए: बरगद के पत्ते पर रोली से "प्रेमधन" लिखकर जलप्रवाह करें।

आचार्य कमल नंदलाल
ईमेल: kamal.nandlal@gmail.com
गाय से जुड़ी ये बातें नहीं जानते होंगे आप.... (Video)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Lata

Recommended News

Related News