AIFF जल्द ही फीफा के साथ स्कूली स्तर की प्रायोगिक योजना लांच करेगा

punjabkesari.in Friday, Nov 30, 2018 - 06:09 PM (IST)

मुंबईः अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) जल्द ही खेल की विश्व संचालन संस्था फीफा के साथ मिलकर स्कूली स्तर की परियोजना लांच करेगा। शीर्ष अधिकारी ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी। एआईएफएफ के महासचिव कुशल दास ने कहा कि ‘स्कूल लीग’ परियोजना प्रायोगिक आधार पर लांच की जाएगी।           

उन्होंने कहा, ‘‘जब हमने 2017 में भारत में अंडर-17 फीफा विश्व कप का आयोजन किया था तब हमने ‘मिशन एकादश मिलियन’ कार्यक्रम शुरू किया था, जो स्कूली स्तर का कार्यक्रम था जिसमें हमने देश में 15000 स्कूलों में इसे शुरू किया था।’’ दास ने कहा, ‘‘बहुत जल्द एआईएफएफ फीफा के साथ मिलकर स्कूल लीग योजना शुरू करने जा रहा है, निश्चित रूप से यह प्रायोगिक परियोजना होगी। ’’              


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Rahul

Recommended News

Related News