वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ अग्नि को साक्षी मानकर एक-दूजे के हुए 15 जोड़े

punjabkesari.in Friday, Nov 30, 2018 - 05:39 PM (IST)

अमेठी: उत्तर प्रदेश के अमेठी में सामूहिक विवाह योजना के तहत समाज कल्याण विभाग द्वारा ब्लाक मुख्यालय पर एक समारोह आयोजित किया गया, जिसमें 15 जोड़ों ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ अग्नि को साक्षी मानकर सात फेरे लिए। क्षेत्रीय विधायक व राज्य मंत्री सुरेश पासी ने इन सभी जोड़ों को उपहार भेंट कर उनके जीवन की मंगल कामना की।

राज्य मंत्री ने वर कन्या के परिजनों को संबोधित करते हुए बताया कि अगले वर्ष जनवरी महीने में पुन: यहा एक सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया जाएगा जिसके लिए वह अभी से नामाकन कराना शुरू कर दें। उन्होंने कहा कि पंजीकृत बेटियों को सरकार द्वारा प्रदत्त धनराशि उनके खातों में प्रेषित की जाती है। इतना ही नहीं सरकार बेटियों के परिजनों के भोज की व उपहार की भी व्यवस्था करती है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static