उम्मेद भवन पैलेस में 'निकयंका' लेंगे सात फेरे, एक दिन का किराया 43 लाख रुपए

punjabkesari.in Friday, Nov 30, 2018 - 04:15 PM (IST)

बॉलीवुड में इन दिनों शादी का सीजन चल रहा है। बॉलीवुड के रोमांटिक कपल दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह शादी के बंधन में बंध चुके है। वहीं, प्रियंका चोपड़ा भी इस साल के अंत तक सात फेरों के बंधन में बंधने जाएगी। प्रियंका हॉलीवुड स्टार निक जोनस के साथ शादी कर रही है। शादी के लिए निक भारत पहुंच चुके है। 

जोधपुर के उम्‍मेद भवन में होगी प्रियंका-निक की शादी 

शादी के लिए जोधपुर के ताज उम्‍मेद भवन को बुक कर लिया गया है। सूत्रों के मुताबिक 2 दिसंबर को उम्मेद भवन पैलेस में दोनों की शादी होगी। शादी का समारोह तीन दिन चलेगा। एक दिसंबर को मेहंदी की रस्म और संगीत सेरेमनी होगी।
PunjabKesari,Umaid Bhawan Palace
प्रियंका ने एंगेजमेंट के लिए ज्वैलरी जोधपुर में ही तैयार करवाईं थीं एेसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि वे शादी की ज्वैलरी भी यहीं से पसंद करेगी। 
PunjabKesari, Umaid Bhawan Palace

एक दिन का किराया 43 लाख रुपए 

खबरों के मुताबिक, उम्मैद पैलेस का एक दिन का किराया करीब 43 लाख रुपए है।
PunjabKesari,Umaid Bhawan Palace
यह भवन तीन हिस्सों में बंटा हुआ है। एक तरफ शाही परिवार रहता है और दूसरे हिस्से में ताज समूह द्वारा उमैद पैलेस को संचालित किया जाता है।
PunjabKesari,Umaid Bhawan Palace
वहीं तीसरे हिस्से में म्यूजियम है। 
PunjabKesari,Umaid Bhawan Palace

पैलेस की खासियत 

महल में 22 कमरे और 42 सुईट्स हैं। फूलों के बगीचे, स्वीमिंग पूल, स्पा, मसाज रूम, योगा रूम सहित तमाम सुविधाएं उपलब्ध हैं।
PunjabKesari,Umaid Bhawan Palace

यहां फैमिली म्यूजियम, बैंक्वेट हॉल, लाइब्रेरी, इनडोर स्विमिंग पूल सहित टेनिकस कोर्ट भी हैं। 
PunjabKesari,Umaid Bhawan Palace

शुरु हुई शादी की तैयारियां

उम्‍मेद भवन पैलेस में भी भव्‍य तैयार‍ियां की जा रही हैं। वहीं जोधपुर प्रशासन सुरक्षा व्‍यवस्‍था बनाने में जुटा है।
PunjabKesari,Umaid Bhawan Palace
सूत्रों की मानें तो 2 द‍िसंबर को जोधपुर में होने वाली इस शादी में मेहमान हेलीकॉप्‍टर से पहुंचेंगे।
PunjabKesari,Umaid Bhawan Palace
पैलेस में हैलीपैड तैयार किया जाएगा। प्र‍ियंका-निक सीधे हैलीकॉप्‍टर से उम्‍मेद भवन में दाख‍िल होंगे।

PunjabKesari,Umaid Bhawan Palace
अंदर से एेसा दिखता है पैलेस 
PunjabKesari,Umaid Bhawan Palace
फूलों का बगीचा
PunjabKesari,Umaid Bhawan Palace
जोधपुर का उम्मेद भवन पैलेस
PunjabKesari,Umaid Bhawan Palace
उम्मेद भवन पैलेस 
PunjabKesari,Umaid Bhawan Palace


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Priya dhir

Recommended News

Related News

static