ट्रेन के आगे कूदकर सेना के जवान ने की आत्महत्या, मचा हड़कंप

punjabkesari.in Thursday, Nov 29, 2018 - 05:52 PM (IST)

मेरठः मेरठ के कैंट रेलवे स्टेशन पर उस वक्त हड़कंप मच गया जब आर्मी के एक जवान ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या करने वाला जवान वर्दी पहने हुए था। मृतक जवान मेरठ में हवलदार के पद पर तैनात था। सूचना मिलने पर पहुंची जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मामला थाना कंकरखेड़ा इलाके के कैंट रेलवेे स्टेशन का है। यहां पर एक आर्मी के जवान ने ट्रेन के आगे कूद कर अपनी जान दे दी। मृतक फौजी की पहचान चेतन सोलंकी के रूप में हुई है और वह चेतन सोलंकी मेरठ में हवलदार के पद पर तैनात था। मृतक फौजी गुजरात का निवासी बताया जा रहा है। वह जिले में 22 इन्फेंट्री डिविजन के सिग्नल रेजीमेंट में तैनात था।

फौजी ने सहारनपुर से दिल्ली जाने वाली अहमदाबाद एक्सप्रेस ट्रेन के नीचे आकर जान दे दी। वहीं पुलिस का इस मामले पर कहना है कि फौजी की आत्महत्या की वजह का पता नही लग पाया है और मामले में जांच की जा रही है।

बता दें कि ट्रेन के आगे कूद कर जान देने का ये कोई पहला मामला नहीं है, इससे पहले भी कई हादसे इस स्टेशन पर हो चुके हैं, लेकिन स्टेशन प्रशासन इसकी कोई सुध नहीं ले रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static