Kundli Tv- 29 नवंबर को गलती से भी न करें ये काम वरना...

punjabkesari.in Thursday, Nov 29, 2018 - 11:07 AM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा(Video)
जैसे कि हम आपको बता चुके हैं आज यानि 29 नवंबर को कालाष्टमी का पर्व मनाया जाएगा। हिंदू धर्म की पौराणिक मान्यता के अनुसार इस दिन काल भैरव जिन्हें भगवान शंकर का स्वरूप माना गया है। इस दिन हर कोई काल भैरव को खुश करने में लगा रहता है क्योंकि कहा जाता है कि जिस पर इनकी कृपा हो जाती है उसके सर से भूत-प्रेत आदि का साया हट जाता है। परंतु कुछ एेसे भी लोग हैं जो इस दिन कुछ एेसे काम कर देते हैं, जिससे भैरवनाथ रूष्ट हो जाते हैं जिससे इंसान के कष्ट खत्म होने की बजाए और बढ़ने लगते हैं। आज गुरुवार होने के कारण कालाष्टमी के दिन कुछ कामों को करना आप पर भारी पड़ सकता है। यहां जानें कौन से हैं वो काम, जिन्हें करने से आप पर मंडरा सकता है भूतों का साया। 
PunjabKesari
इस दिन गलती से भी किसी प्रकार का झूठ न बोलें। एेसा माना जाता है कि भैरव जयंती के दिन झूठ बोलने से आप को बहुत बुरा अंजाम भुगतान पड़ सकता है।

जो लोग इस दिन व्रत रखें इस बात का ध्यान रहे कि अन्न ग्रहण न करें। लेकिन ये नियम केवल व्रत करने वाले लोगों के लिए है।
PunjabKesari
भैरव जयंती के दिन घर आदि में गंदगी न करें। घर की साफ़-सफ़ाई का पूरा ध्यान रखें।

क्योंकि भैरव की सवारी काला कुत्ता है, इसलिए आज के दिन कुत्ते को मारे नहीं। अगर संभव हो तो कुत्ते को भोजन कराएं।

कालाष्टमी के दिन नमक न सेवन ने करें। अगर नमक की कमी महसूस होने पर सेंधा नमक खा सकते हैं।
PunjabKesari
इस बात का भी पूरा ध्यान रखें कि आप अपने माता-पिता और गुरु का अपमान न करें।

इस दिन भैरवनाथ की पूजा के साथ-साथ भगवान शंकर और माता पार्वती की भी पूजा भी अवश्य करें।
PunjabKesari
कालाष्टमी के दिन रात में सोना नहीं चाहिए। अगर संभव हो सके जागरण करें।
क्या आपको भी है digestion की समस्या तो ये टोटका बस बना हैआपके लिए(Video)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jyoti

Recommended News

Related News