Kundli Tv- बीमारियों से हैं परेशान तो उससे छुटकारे का है ये दिन

punjabkesari.in Thursday, Nov 29, 2018 - 10:11 AM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा(Video)
गुरुवार दिनांक 29.11.18 को मार्गशीर्ष कृष्ण अष्टमी पर काल भैरव जयंती मनाएंगे। शिवपुराण के अनुसार इसी दिन रुद्रावतार भैरव प्रकट हुए थे। पौराणिक मान्यतानुसार अंधकासुर ने अपने दुसाहस से महादेव पर आक्रमण कर दिया था। तब अंधकासुर के संहार करने के लिए महादेव के रुधिर से भैरव उत्पन्न हुए। मृत्यु को भयभीत करने वाले काल भैरव का रंग गहरा काला है, अंगारकाय त्रिनेत्र, स्थूल शरीर, विशाल प्रलंब, काले वस्त्र, रुद्राक्ष की कंठमाला, हाथों में लोहदंड व काले कुत्ते की सवारी। कालिका पुराण के अनुसार भैरव के 8 वर्ग व 64 भेद है। ब्रह्मवैवर्तपुराण में महाभैरव, संहार, असितांग, रुद्र, क्रोध, ताम्रचूड़, चंद्रचूड़, कालभैरव नामक आठ भैरवों का वर्णन है। शिवमहापुराण में भैरव को भगवान शंकर का पूर्णरूप बताया है। काल भैरव जयंती के विशेष पूजन व्रत व उपाय से व्यक्ति भय मुक्त होता है, कष्टों से मुक्ति मिलती है, सभी शत्रुओं का नाश होता है। 
PunjabKesari
स्पेशल पूजन विधि: घर की पश्चिम दिशा में काला कपड़ा बिछाकर, स्टील के लोटे में जल, दूध, काले तिल, सुपारी, सिक्के डालकर तथा लोटे के मुख पर बरगद के पत्ते व श्रीफल रखकर काल भैरव कलश स्थापित करें और साथ ही काल भैरव का चित्र रखकर विधिवत पूजन करें। स्टील के दीए में तेल का दीपक करें, लोहबान से धूप करें, काजल चढ़ाएं, उड़द चढ़ाएं व जलेबी का भोग लगाएं तथा रुद्राक्ष की माला से इस स्पेशल मंत्र का जाप करें। पूजा के बाद भोग काले कुत्ते को डालें।

प्रदोष कालीन मुहूर्त: शाम 18:46 से शाम 19:46 तक।
PunjabKesari
रात्रि कालीन मुहूर्त: रात 23:30 से रात 00:30 तक।

स्पेशल मंत्र: ह्रीं काल भैरवाय नमः॥

स्पेशल टोटके: 
शारीरिक कष्टों से मुक्ति के लिए:
कालभैरव पर चढ़े उड़द भैंस को खिलाएं।

भय से मुक्ति के लिए: नारियल सिर से 8 बार वारकर भैरव जी पर चढ़ाएं।

शत्रु नाश के लिए: काल भैरव के निमित शत्रुओं का नाम लेते हुए राई कपूर से जलाएं।
PunjabKesari
गुडलक के लिए: भैरव जी पर चढ़ी बड़ी इलायची जेब में रखें।

विवाद टालने के लिए: भैरव पर 1 तिल के तेल व 1 सरसों के तेल का दीपक करें। 

नुकसान से बचने के लिए: भैरव पर चढ़े उड़द जलप्रवाह करें।

एजुकेशन में सक्सेस के लिए: भैरव पर चढ़े नीले पेन का इस्तेमाल करें। 

बिज़नेस में सफलता के लिए: भैरव पर चढ़े सिक्के वर्कप्लेस के गल्ले में रखें। 

फैमिली हैप्पीनेस के लिए: तेल में नील मिलकर घर के सेंटर में चौमुखी दीपक करें।
PunjabKesari
लव लाइफ में सक्सेस के लिए: भैरव पर चढ़ा कस्तूरी का इत्र प्रयोग में लें। 

आचार्य कमल नंदलाल
ईमेल: kamal.nandlal@gmail.com
कर लें ये 1 काम नहीं कर पाएगा कोई भी बदनाम(Video)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Lata

Recommended News

Related News