MP Election: कई बूथों पर EVM में आई खराबी, मतदान हुआ बाधित

11/28/2018 10:46:26 AM

भोपाल: प्रदेश विधानसभा की 230 विधानसभा सीटों के लिए 52 जिलों में मतदान शुरू हो गया है। चुनाव आयोग ने शांतिपूर्ण मतदान के लिए पुख्ता इंतजाम किए हैं। प्रदेश में सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक वोटिंग प्रक्रिया शुरू रहेगी। सिर्फ नक्सल प्रभावित क्षेत्र बालाघाट की 3 सीटों के लिए सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक वोटिंग होगी। प्रदेश में मतदान शुरू हो चुके हैं लेकिन कुछ जगहों पर ईवीएम मशीन खराब होने की वजह से मतदान बाधित हो गया है। वहां नई ईवीएम मशीन मंगवाई जा रही है।

PunjabKesari

इन विधानसभा क्षेत्रों में ईवीएम हुई खराब....

  • गुना जिले के राघोगढ़ में EVM में खराबी आई है। राघोगढ़ के मतदान केंद्र संख्या चार की EVM खराब हुई है। 
  • अलीराजपुर के मतदान केंद्र 86 की वोटिंग मशीन 35 मिनट तक खराब रही
  • भोपाल जिले में एक मतदान केंद्र की ईवीएम खराब हुई है। मुख्य चुनाव पदाधिकारी बीएल कांताराव के बूथ की  ईवीएम खराब हो गई है
  • भोपाल के दक्षिण पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के मतदाता केन्द्र कोपल स्कूल की भी ईवीएम मशीन हुई खराब ।
  • आगर मालवा जिले के सुसनेर विधानसभा के ग्राम खेरिया के मतदान केंद्र क्रमांक-35 में ईवीएम मशीन खराब होने के चलते मतदान अभी तक शुरू नही हो पाया है।
  • आगर मालवा- आगर के मतदान बूथ क्रमांक 139 , 140 एवं मतदान केंद्र क्रमांक 142 की ईवीएम मशीन खराब हुई ।
  • ग्वालियर दक्षिण विधानसभा में हरिअन्ना की पायगा मतदान केंद्र की मशीन ख़राब हुई।
  • ग्वालियर पूर्व विधानसभा के एमएलबी कॉलेज मतदान केंद्र की मशीन खुलते ही ख़राब हुई। 
  • शहडोल में भी ईवीएम मशीन में आई खराबी, कई मतदान केंद्रों में शुरू नहीं हो पा रहा मतदान। 
  • खरगोन में भी ईवीएम खराब होने की मतदान शुरू नहीं हो सका इस वजह से लंबी लाइन लगी। 
  • भिंड के मेहगांव विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र नंबर 160 पर ईवीएम मशीन खराब, नहीं हो सका अब तक मतदान।
  • भिंड के ही अटेर विधानसभा क्षेत्र के अहरोली घाट बूथ नंबर 37 पर अभी तक शुरु नहीं हो सका मतदान।
  • भिंड के बीटीआई मतदान केंद्र पर EVM मशीन खराब, शुरू नही हुआ मतदान, मतदाताओं में आक्रोश।
  • भिंड के अटेर विधानसभा क्षेत्र के एंत हार मतदान केंद्र नंबर 186, 187 की ईवीएम मशीन खराब, नहीं शुरू हो सका मतदान।
  • भिंड की अटेर विधानसभा के वार्ड नंबर 8 में राजेन्द्र कॉन्वेंट पोलिंग बूथ पर भाग 60 और 61 की ईवीएम खराब, मतदाता वोट डालने के लिए हो रहे परेशान।

वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने खराब हुई ईवीएम को लेकर ट्वीट किया है कि, 'जो मशीन ख़राब होती है और जो उसके स्थान पर बदली जाती है उनके नम्बर ज़रूर नोट कर लें और जो नयी मशीन आती हैं उसे वोटिंग चालू करने के पूर्व 50-100 वोट डाल कर चेक ज़रूर करें।'

कुल मतदाता...

कुल मतदाता

5 करोड़ 3 लाख 94 हजार 86

नए नाम जोड़े गए

36 लाख 13 हजार

 

चुनाव मैदान में उम्मीदवार...

निर्दलीय

1094

पुरूष

2644

महिलाएं

250

थर्ड जेंडर

5

कुल उम्मीदवार

2899

 

मतदान केंद्र...

राज्य में कुल मतदान केंद्र

65367

संवेदनशील घोषित मतदान केंद्र

17000

महिलाओं द्वारा संचालित मतदान केंद्र

3046

 

कौन सी पार्टी कितनी सीटों पर चुनाव लड़ रही है...

BJP

230

कांग्रेस

229

आम आदमी पार्टी

208

बीएसपी

227

शिवसेना

81

सपा

52

 

कांग्रेस ने एक सीट अपने सहयोगी शरद यादव के लोकतांत्रिक जनता दल के लिए छोड़ी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vikas kumar

Recommended News

Related News