पंचायत ने सुनाया गैंगरेप के बदले 5 जूते मारने का फरमान, पुलिस को नहीं लगी खबर

punjabkesari.in Sunday, Nov 25, 2018 - 01:38 PM (IST)

आगराः ताजनगरी आगरा में गैंगरेप पीड़िता के लिए पंचायत का अजीबो गरीब फरमान सामने आया है। यहां दुष्कर्म पीड़िता को गांव की महापंचायत ने न्याय दिलाने के नाम पर कानून व्यवस्था को ताक पर रखते हुई खुद ही फैसला सुना दिया। उन्होंने आरोपियों को दुष्कर्म की सजा के तौर पर पीड़िता से 5-5 जूते लगवाए। वहीं पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी। 

मामला आगरा जनपद के बरहन थाना क्षेत्र का है। यहां 22 वर्षीय युवती के साथ गांव के 2 युवकों ने दुष्कर्म किया। इतना ही नहीं आरोपियों ने पीड़िता को 3 दिन तक बंधक बनाए रखा। जब पीड़िता शिकायत लेकर थाने जाने लगी, तो उससे पहले ही दबंग आरोपी पीड़िता को जबरन गांव वापस ले आए। इसके बाद गांव में समाज के लोगों की महापंचायत बैठी। 

इस महापंचायत में पंचों ने फरमान सुनाया कि आरोपी पीड़िता को 3 लाख रुपए देंगे। इसके साथ ही भरी पंचायत में आरोपियों के सिर पर 5-5 जूते भी लगवाए गए। जब इस महापंचायत में जूते लगवाने का वीडियो वायरल हुआ तो बरहन थाना पुलिस हरकत में आ गई। तत्काल पुलिस फोर्स गांव में पहुंची और आरोपी सहित पंचायत में मौजूद कई लोगों को चिन्हित करके करीब 8 लोगों को हिरासत में लिया।   


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ruby

Recommended News

Related News

static