बेईमानों की प्रॉपर्टी जब्त हो रही हैं: PM मोदी

punjabkesari.in Sunday, Nov 25, 2018 - 01:30 PM (IST)

मंदसौरः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा कि देश का पैसा लेकर बाहर भाग जाने वालों पर नकेल डालने के लिए उनकी सरकार ने इसी साल नया कानून बनाया है, जिसके तहत अबतक ऐसे लोगों की 40 से 42 हजार करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त की गई है। 

प्रधानमंत्री मोदी ने मध्य प्रदेश के मंदसौर में एक चुनावी सभा में कहा कि पहले तो सरकार का पैसा लेकर बाहर जाने पर अदालत में मुकदमे चलते रहते थे। उन्होंने कहा, 'मैंने सबकुछ बदल दिया है। अब इस तरह की बेईमानी करेंगे तो उनकी प्रॉपर्टी जब्त करेंगे। इतना ही नहीं विदेश में भी कहीं किसी कोने में उनकी संपत्ति होगी, तो अब उसको भी जब्त किया जाएगा। कानून इसी वर्ष बनाया है और अब तक 40,000-42000 करोड़ की संपत्ति ऐसे 'लुटेरों' की जब्त की गई है।' 

मोदी ने कहा, 'किसान कांग्रेस सरकारों की गलत नीतियों के कारण परेशान हैं नतीजा यह है कि किसान परेशानी का सामना कर रहे हैं अब, वे (कांग्रेस) हमें बदनाम कर रहे हैं।' उन्होंने कहा, 'अगर सरदार वल्लभभाई पटेल देश के पहले प्रधानमंत्री होते तो कांग्रेस के 55 वर्षीय शासनकाल के दौरान किसान बदहाल नहीं होते।' 

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हमारा नेक इरादा है जिससे यह संभव हुआ है। आने वाले दिनों में भी हम इसी बात को लेकर आगे बढ़ रहे हैं। हम तकनीक का उपयोग करेंगे, गरीब के हक का पैसा गरीब को मिले, कोई बिचौलिया बीच में नहीं आए, इसका पुख्ता प्रबंध करना है। उन्होने कांग्रेस नेताओं सोनिया गांधी और राहुल गांधी का नाम लिए बिना आरोप लगाया कि जो लोग जमानत पर हैं और नोटों की हेराफेरी में हैं, वे सवाल पूछ रहे हैं कि नोटबंदी क्यों की। उन्होंने कहा कि नोटबंदी के बाद 3 लाख कंपनियों में ताला लगाया गया। प्रदेश में 28 नवंबर को विधानसभा चुनाव होने हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News